facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा! लागू हुआ नया वेतनमान, महंगाई से राहत की उम्मीद

नए वेतन की बात करें तो अकुशल मजदूरों को अब हर महीने 18,456 रुपये मिलेंगे, जो पहले 18,066 रुपये थे।

Last Updated- April 15, 2025 | 8:51 PM IST
Rekha Gupta
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता | फाइल फोटो

दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है। यह नया वेतन 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। सरकार का कहना है कि यह कदम बढ़ती महंगाई से परेशान मजदूरों की जिंदगी को आसान बनाएगा। दिल्ली जैसे बड़े शहर में, जहां रोजमर्रा की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, यह फैसला मजदूरों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस बढ़ोतरी से उनकी आर्थिक ताकत बढ़ेगी और वे अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन-पोषण कर सकेंगे।

नए वेतन की बात करें तो अकुशल मजदूरों को अब हर महीने 18,456 रुपये मिलेंगे, जो पहले 18,066 रुपये थे। वहीं, अर्ध-कुशल मजदूरों का वेतन 19,929 रुपये से बढ़कर 20,371 रुपये हो गया है। कुशल मजदूरों के लिए वेतन 21,917 रुपये से बढ़कर 22,411 रुपये हो गया है। इसके अलावा, ग्रेजुएट या उससे ऊपर की पढ़ाई करने वाले मजदूरों को अब 24,356 रुपये हर महीने मिलेंगे, जो पहले 23,836 रुपये थे। सरकार का मानना है कि यह छोटी-सी बढ़ोतरी मजदूरों को महंगाई के बोझ से कुछ हद तक राहत देगी।

कम वेतन मिले तो क्या करें?

दिल्ली सरकार ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी मजदूर को नया वेतन नहीं मिलता, तो वह शिकायत कर सकता है। इसके लिए वह अपने इलाके के संयुक्त श्रम आयुक्त या उप श्रम आयुक्त से संपर्क कर सकता है। ये अधिकारी 1948 के न्यूनतम वेतन कानून के तहत शिकायतों का समाधान करेंगे। सरकार ने सख्ती से कहा है कि कोई भी नियोक्ता मजदूरों को तय वेतन से कम नहीं दे सकता। अगर ऐसा होता है, तो मजदूर को पूरा हक है कि वह कानूनी मदद ले और अपना अधिकार हासिल करे।

यह फैसला दिल्ली के उन लाखों मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण है, जो कम वेतन में गुजारा करने को मजबूर हैं। खासकर उन जरूरी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए, जहां मेहनत ज्यादा और पैसा कम मिलता है। दिल्ली सरकार का यह कदम न सिर्फ मजदूरों की जिंदगी बेहतर करेगा, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। 

First Published - April 15, 2025 | 8:47 PM IST

संबंधित पोस्ट