भारत

Delhi e-bike taxi: दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक बाइकों को मिलेगा टैक्सी का दर्जा, अन्य टू-व्हीलर के कॉमर्शियल यूज पर लग सकता है बैन

Published by
भाषा
Last Updated- February 22, 2023 | 12:42 AM IST

दिल्ली सरकार द्वारा अंतिम रूप दी जा रही नीति में केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को ही बाइक टैक्सी के रूप में अनुमति देने का प्रस्ताव है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों से जुड़ी संबंधित नीति अंतिम चरण में हैं और उसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ संबंधित नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उसमें इन वाहनों को विनियमित करने के लिए प्रावधान शामिल करने की योजना है…।’’

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे निजी रजिस्ट्रेशन वाले दो पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

First Published : February 22, 2023 | 12:33 AM IST