Delhi AQI Today: दिवाली की रात दिल्ली में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। कई इलाकों में एक्यूआई 900 के पार हो गया। पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद, शहर में जमकर पटाखे चले। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, पराली जलाने और खराब मौसम ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया। प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक हो गया। इससे खासतौर पर सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडराने लगा।
प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का खतरा
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने आनंद विहार, वज़ीरपुर और विवेक विहार जैसे इलाकों को प्रदूषण के ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया है, जहां AQI का स्तर “क्रिटिकल” कैटेगरी में पहुंच गया है। यह बढ़ता प्रदूषण शहर की हवा को और भी जहरीला बना रहा है, जो दिल्ली वालों के लिए बड़ी हेल्थ रिस्क साबित हो रहा है। छोटे-छोटे पार्टिकुलेट मैटर की बढ़ती मात्रा से हवा में दमघोंटू बदलाव आ रहा है।
जानें कहां-कहां की खराब हुई वायु गुणवत्ता
सुबह 6 बजे, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई और गंभीर श्रेणी में जाने का खतरा बन गया है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार, बुराड़ी क्रॉसिंग (394), जहांगीरपुरी (387), आरके पुरम (395), रोहिणी (385), अशोक विहार (384), द्वारका सेक्टर 8 (375), आईजीआई एयरपोर्ट (375), मंदिर मार्ग (369), पंजाबी बाग (391), आनंद विहार (395), सीरी फोर्ट (373) और सोनिया विहार (392) जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में पाई गई।
#WATCH दिल्ली: दीपावली के अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिली। CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।
(ड्रोन वीडियो अक्षरधाम इलाके से सुबह 7:25 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/YMuWMsN5ch
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2024
पटाखा प्रतिबंध के बावजूद, कई इलाकों में PM2.5 का स्तर 900 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया, जो स्वीकार्य सीमा से 15 गुना अधिक है।
विशेषज्ञों ने चेताया कि इतनी अधिक मात्रा में PM2.5 का स्तर गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा कर सकता है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है, जिससे सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं।
सरकार ने पहले ही पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन प्रतिबंध का व्यापक असर नहीं दिखा, और प्रदूषण के स्तर में भारी वृद्धि देखी गई।
दिवाली पर फिर बढ़ा प्रदूषण का लेवल
हर साल की तरह, इस बार भी दिवाली के बाद प्रदूषण का ग्राफ ऊपर चढ़ गया है। बीते वर्षों में दिवाली पर दिल्ली का AQI 312 से 414 के बीच रहता था, और इस साल यह 330 पर पहुंच गया है, जो कि 2022 के 218 से काफी ज्यादा है। ये आंकड़े बताते हैं कि दिवाली के दौरान होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करना अब भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।