facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

Dedicated Freight Corridor: फ्रेट कॉरिडोर पर जल्द दौड़ेंगी माल गाड़ियां

आजादी के बाद माल ढुलाई के लिए देश के अंदर सबसे बड़ी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। जिसको डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर नाम दिया गया है।

Last Updated- August 06, 2023 | 5:26 PM IST
Budget 2024- बजट 2024

देश में माल ढुलाई के लिए तैयार हो रही सबसे बड़ी रेलवे लाइन यानी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) का निर्माण तेजी से हो रहा है। रेलवे उद्योग जगत को भरोसा दिलाने में लगा है कि इससे उनका माल तेजी से सुगमता के साथ एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेगा। इस कॉरिडोर में माल गाड़ियां जल्द ही दौड़ना शुरु कर देगी।

मुंबई में भारत मर्चेंट्स चेम्बर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योग जगत के लोगों को कॉरिडोर के बारे जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के मुख्य माल भाड़ा मैनेजर (चीफ फ्रेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर) नरेंद्र पवार ने बताया कि रेलवे अभी मुख्य तौर पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर काफ़ी निवेश कर रही है।

इस समय गुड्स ट्रांसपोर्ट की एक अलग कॉरिडोर का निर्माण कार्य बहुत तेज़ी से चालू है। इससे गुड्स को बहुत तेज़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकेगा। तथा इस कॉरिडोर के बन जाने से यात्री ट्रेन की स्पीड व बारंबता भी बढ़ाये जाने में मदद मिलेगी।

Also Read: Amrit Bharat Station Scheme: आज प्रधानमंत्री करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत, देश के 1309 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

माल ढुलाई के लिए सबसे बड़ी रेलवे लाइन

आजादी के बाद माल ढुलाई के लिए देश के अंदर सबसे बड़ी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। जिसको डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर नाम दिया गया है। वर्तमान में दो कॉरिडोर बन रहे हैं। पहला है ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) दूसरा कॉरिडोर है।

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लम्बाई 1839 किलोमीटर

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लम्बाई 1839 किलोमीटर और बेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर की लम्बाई 1504 किलोमीटर है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुष्क और समुद्री बंदरगाह के बीच माल ढुलाई के लिए ट्रेनों की आवाजाही समय को कम करने के लिए डबल स्टैक ट्रेन को 20 अप्रैल से जारी है। 30 अगस्त से लॉन्ग हॉल और डबल-स्टैक ट्रेनें का संचालन आईसीडी दादरी से पीपावाव और जेएनपीटी बंदरगाहों के लिए भी शुरू हो जाएगा।

चेंबर के अध्यक्ष विजय लोहिया ने कहा कि उद्योग और कारोबारियों के लिए आजादी के बाद रेलवे का यह सबसे बेहतरीन है। इससे माल समय पर पहुंचेगा, माल खराब नहीं होगा जिससे लागत भी कम होगी। जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा। इस कार्यक्रम में निलेश वैश्य, अजय सिंघानिया, शिव कानोडिया, ट्रस्टी राजीव सिंगल, योगेन्द्र राजपुरिया, श्रीप्रकाश केडिया, मनोज जालान, नवीन बगड़िया, आनंदप्रकाश गुप्ता, प्रदीप जैन इत्यादि बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी उपस्थित थे।

Also Read: Amrit Bharat Station Scheme: पश्चिम बंगाल में 1,503 करोड़ रुपये की लागत से 37 रेलवे स्टेशन किए जाएंगे री-डेवलप

वेस्टर्न Dedicated Freight Corridor मेन रेलवे लाइन पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। साफ है कि यात्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। यात्री ट्रेनें कम से कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकेंगी। फ्रेट कॉरिडोर की रेलवे लाइन मालगाड़ी की स्पीड को 25 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक कर देगा।

70 प्रतिशत मालगाड़ी कॉरिडोर के ट्रैक पर दौड़ेंगी

इसके अलावा माल ढुलाई परिवहन में इजाफा होगा। अनुमान के मुताबिक 70 प्रतिशत मालगाड़ी कॉरिडोर के ट्रैक पर दौड़ेंगी। कॉरिडोर चालू होने से रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि वेस्टर्न Dedicated Freight Corridor महाराष्ट्र के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के दादरी तक तैयार हो रहा है। डब्लूडीएफसी रेलवे लाइन प्रमुख बंदरगाहों से होकर गुजरेगी. इस योजना के तहत यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में लाइन बिछाने काम जारी है।

Also Read: Chandrayaan-3: चंद्रमा की चौखट पर पहुंचा चंद्रयान-3, ISRO को भेजा पहला मैसेज

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पंजाब में साहनेवाल (लुधियाना) से शुरू होकर पश्चिम बंगाल तक जा रहा है। इसका अंतिम स्टेशन दनकुनी है। इस कॉरिडोर में कोयला खदानें, थर्म पॉवर प्लांट और औद्योगिक शहर मौजूद हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर इस कॉरिडोर की रेलवे लाइन बिछाई गई हैं।

First Published - August 6, 2023 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट