facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Criminal Laws: नए आपराधिक कानूनों के लिए व्यापक तैयारी

नए आपराधिक कानून: 1 जुलाई से लागू, 40 लाख कर्मियों को प्रशिक्षण

Last Updated- June 26, 2024 | 11:02 PM IST
new criminal laws

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने तीन आपराधिक कानूनों को सही तरीके से लागू करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके लिए लगभग 40 लाख निचले स्तर के कर्मचारियों और करीब 5 लाख पुलिस एवं जेल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। संसद ने तीनों आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 को पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया था। इसके बाद 25 दिसंबर को ही इन्हें अधिसूचित कर दिया गया था। तीनों कानून पूरे देश में 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।

ये तीनों नए कानून भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे, जिन्हें अब बेअसर कर दिया गया है। गृह पर संसदीय स्थायी समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में अपनी आपत्तियां पेश की थीं। हाल ही में विपक्ष ने इन तीनों कानूनों की संसदीय समीक्षा की मांग उठाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुरोध किया था कि केंद्र सरकार को इन कानूनों को लागू नहीं करना चाहिए, क्योंकि संसद में इन्हें बहुत जल्दबाजी में पास किया गया था। इन्हें अमल में लाने से पहले इनकी संसदीय समीक्षा बहुत जरूरी है।

दूसरी ओर केंद्र सरकार और मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि तीनों कानूनों को लागू करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। ये कानून आपराधिक न्याय व्यवस्था में प्रौद्योगिकी के व्यापक इस्तेमाल का रास्ता साफ करते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने ई-साक्ष्य, न्याय श्रुति और समन आदि तीन ऐप तैयार किए हैं। इन ऐप के जरिए घटना स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने में बहुत ही मददगार साबित होंगे। साथ ही मामले की न्यायिक सुनवाई एवं ऑनलाइन कोर्ट समन पहुंचाने में भी बहुत आसानी हो जाएगी।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने मौजूदा अपराध एवं क्रिमिनल निगरानी व्यवस्था (सीसीटीएनएस) एप्लीकेशन में 23 सुधार किए हैं, जिसके तहत देश के सभी थानों में सभी प्रकार के मामले दर्ज किए जाते हैं। नई व्यवस्था लागू करने के लिए एनसीआरबी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए कानून लागू करने में तकनीकी मदद दे रहा है।

इन तीनों कानूनों में जीरो एफआईआर, ऑनलाइन शिकायत एवं इलेक्ट्रानिक माध्यम से समन और सभी जघन्य अपराधों में घटना स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी का प्रावधान शामिल हैं। नए कानून में कोई भी व्यक्ति थाने जाए बिना घटना की ऑनलाइन शिकायत कर सकता है। यही नहीं, पीडि़त क्षेत्राधिकार की चिंता किए बिना देश के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करा सकता है।

सबूत एकत्र करने के दौरान घटना स्थल की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके। पीडि़त और आरोपी दोनों को ही एफआईआर की कॉपी, पुलिस रिपोर्ट, चार्जशीट, बयान, स्वीकारोक्ति समेत मामले से जुड़े अन्य कागजात 14 दिन के भीतर हासिल करने के हकदार होंगे।

मामले को बेवजह लंबा नहीं खींचा जा सके, इसकी भी व्यवस्था नए कानून में की गई है। इसके लिए कोई भी अदालत मामले को अधिकतम दो सुनवाई तक ही टाल सकती है। नए कानूनों में गवाहों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसके लिए सभी राज्य सरकारों को अनिवार्य रूप से गवाह सुरक्षा योजना लागू करनी होगी। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए बीएनएस में नया अध्याय जोड़ा गया है।

First Published - June 26, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट