facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

COVID-19 Update: केरल से दिल्ली तक बढ़े कोविड केस; गर्भवती महिला समेत चार की मौत

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर करीब 6,000 के पास पहुंच गई है।

Last Updated- June 07, 2025 | 12:13 PM IST
Coronavirus
Representative Image

Coronavirus Update: भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 391 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह दी।

इस दौरान देश में कोविड से चार लोगों की मौत हुई। मरने वालों में एक 45 साल की गर्भवती महिला शामिल थी, जिसकी नौ महीने की प्रेग्नेंसी थी। बाकी तीन लोग बुजुर्ग थे और पहले से ही हाइपोथायरॉइडिज्म और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। इन मौतों में से एक-एक मामला मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से आया है।

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर करीब 6,000 के पास पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के पीछे नए वेरिएंट्स—LF.7, XFG, JN.1 और हाल ही में सामने आया NB.1.8.1 सबवेरिएंट—को वजह माना जा रहा है।

ALSO READ: H-1B के कड़े नियम और टेक कंपनियों में छंटनी से भारतीय प्रोफेशनल्स ले रहे हैं दूसरे अमेरिकी वीजा का सहारा

22 मई से अब तक एक्टिव मामलों की संख्या 257 से बढ़कर 5,000 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा असर केरल में देखा जा रहा है। इसके बाद नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे जरूरी मेडिकल सप्लाई जैसे ऑक्सीजन और ज़िंदगी बचाने वाली दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 और दूसरे वायरल बुखारों के लक्षण जैसे बुखार और थकान मिलते-जुलते होते हैं, इसलिए इनके बीच फर्क करना ज़रूरी है।

बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगर लक्षण बने रहें या बिगड़ें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी सलाह दी है कि लोग अभी भी सावधानी बरतें—जैसे मास्क पहनना और हाथों की सफाई बनाए रखना—ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

First Published - June 7, 2025 | 12:07 PM IST

संबंधित पोस्ट