Coronavirus Update: भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 391 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह दी।
इस दौरान देश में कोविड से चार लोगों की मौत हुई। मरने वालों में एक 45 साल की गर्भवती महिला शामिल थी, जिसकी नौ महीने की प्रेग्नेंसी थी। बाकी तीन लोग बुजुर्ग थे और पहले से ही हाइपोथायरॉइडिज्म और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। इन मौतों में से एक-एक मामला मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से आया है।
भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर करीब 6,000 के पास पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के पीछे नए वेरिएंट्स—LF.7, XFG, JN.1 और हाल ही में सामने आया NB.1.8.1 सबवेरिएंट—को वजह माना जा रहा है।
22 मई से अब तक एक्टिव मामलों की संख्या 257 से बढ़कर 5,000 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा असर केरल में देखा जा रहा है। इसके बाद नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।
मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे जरूरी मेडिकल सप्लाई जैसे ऑक्सीजन और ज़िंदगी बचाने वाली दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 और दूसरे वायरल बुखारों के लक्षण जैसे बुखार और थकान मिलते-जुलते होते हैं, इसलिए इनके बीच फर्क करना ज़रूरी है।
बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगर लक्षण बने रहें या बिगड़ें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी सलाह दी है कि लोग अभी भी सावधानी बरतें—जैसे मास्क पहनना और हाथों की सफाई बनाए रखना—ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।