facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चौथे चीता शावक की हालत स्थिर: अधिकारी

Last Updated- May 26, 2023 | 3:25 PM IST
Cheetah

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में जन्में चौथे चीता शावक की हालत स्थिर है। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले साल सितंबर में नामीबिया से KNP में लाई गई ज्वाला नाम की मादा चीते ने इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से तीन शावकों की तीन दिन पहले मौत हो चुकी है जबकि चौथे शावक का इलाज चल रहा है। ज्वाला को पहले सियाया नाम से जाना जाता था।

KNP में भारत में जन्मे तीन चीता शावकों की मौत होने से देश में चीतों को पुनः बसाने के महत्वकांक्षी ‘‘प्रोजेक्ट चीता’’ को झटका लगा है। KNP के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा, ‘चौथे चीता शावक की हालत स्थिर है। लेकिन किसी भी (बीमार) जानवर के जीवित रहने के बारे में बताना बहुत मुश्किल है। हम उसे बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।’

वन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने 23 मई को हुए इन तीन शावकों की मौत के लिए भीषण गर्मी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि 23 मई को जब इन तीन शावकों की मौत हुई, तो वहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक था, जो उनके अनुकूल नहीं था।

उन्होंने बताया कि नामीबिया में चीता बरसात के मौसम की शुरुआत में अपनी संतान को जन्म देते हैं, जिसके बाद वहां सर्दियां होती हैं, जबकि ज्वाला ने गर्मियों की शुरुआत में KNP में चार शावकों को जन्म दिया, जो तापमान के लिहाज से शावकों के लिए प्रतिकूल समय था।

उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी पिछली रात हुई बारिश के कारण KNP में मौसम सुहावना है। KNP में 23 मई को एक शावक की मौत की सूचना दी गई थी। दो शावकों की मौत भी उसी दिन दोपहर को हो गई थी, लेकिन उनकी मौत की सूचना दो दिन बाद 25 मई को दी गई।

गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 23 मई को एक चीता शावक की मौत के बाद निगरानी टीम ने मादा चीता ज्वाला और उसके बाकी तीन शावकों की गतिविधियों पर नजर रखी। विज्ञप्ति में बताया गया कि निगरानी दल ने 23 मई को पाया कि तीनों शावकों की हालत ठीक नहीं है और उनका उपचार करने का निर्णय लिया गया। उस समय दिन का तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, शावक गंभीर रूप से निर्जलित पाए गए और इलाज के बावजूद शावकों को नहीं बचाया जा सका। चौथे शावक की हालत स्थिर है और उसका गहन इलाज चल रहा है। नामीबियाई चीतों में से एक साशा की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते उदय की 13 अप्रैल को मौत हो गई थी।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्षा ने इस साल नौ मई को दम तोड़ दिया था। वर्ष 1947 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आखिरी चीते के शिकार के बाद ज्वाला के चार शावक भारत की धरती पर पैदा होने वाले पहले शावक थे। तीन चीता शावकों के अलावा दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए 20 वयस्क चीतों में से तीन की KNP में मौत हो चुकी है।

इन चीतों को पिछले साल सितंबर और इस वर्ष फरवरी में क्रमश: नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से KNP में लाया गया था। धरती पर सबसे तेज दौड़ने की विशेषता वाले इस वन्यजीव को 1952 में देश में विलुप्त घोषित कर दिया गया था। 17 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नामीबिया से लाए गए पांच मादा और तीन नर चीतों को KNP में बाड़ों में छोड़ दिया गया। अन्य 12 चीतों को फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था और अलग-अलग बाड़ों में रखा गया।

First Published - May 26, 2023 | 3:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट