facebookmetapixel
फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई

योगी आज करेंगे मुंबई में रोड शो

Last Updated- January 04, 2023 | 11:53 PM IST
UP government to launch mega e-auction for industrial and commercial plots in various cities यूपी सरकार विभिन्न शहरों में औद्योगिक और कमर्शियल भूखंडों के लिए मेगा ई-नीलामी शुरू करेगी

लखनऊ में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) को लेकर 16 देशों के निवेशकों के सामने सफलता पूर्वक अपनी बात रखने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने की शुरुआत कर दी है। दो दिवसीय मुंबई प्रवास के दौरान देश के बड़े उद्योग समूहों और फिल्मी हस्तियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश का न्योता देने के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों व सहूलियतों के बारे में जानकारी देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है।

5 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक देश के 9 बड़े शहरों में होने जा रहे इन रोड शो की शुरुआत मुंबई से हो रही है। मुख्यमंत्री योगी दो दिन यानी 4 और 5 जनवरी को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और घरेलू निवेशकों को आकर्षित करेंगे। योगी आज यानी 4 जनवरी को करीब 4.15 मुंबई पहुंचने के बाद होटल ताज में मुंबई प्रवासी प्रदेशवासियों से मुलाकात करेंगे।

05 जनवरी को सुबह बैंकर्स और फिनटेक से जुड़े लोगों से सीएम योगी संवाद करेंगे। इसके बाद वह मुंबई रोड शो में भाग लेंगे। यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एडं डिजनी समूह के प्रतिनिधियों भेंट करेंगे। जबकि अन्य दौरों में, हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अदाणी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर्स, ध्रुवा एडवाईजर्स, केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कम्पनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से वार्ता करेंगे। शाम को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता और निर्देशकों से भी मुलाकात करेंगे।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर दुनिया भर के 16 देशों में हाल ही में हुए रोड शो में उत्तर प्रदेश के लिए 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। योगी आदित्यनाथ के मुताबिक इनमें से कुछ प्रस्तावों को लेकर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ एमओयू साइन किया है। अकेले ब्रिटेन, अमेरिका से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। निवेशक सम्मेलन प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में बड़ा आधार बनेगी। दसॉ, सैफरॉन, एयर लिक्विड, थॉमसन, सैंमीना कॉरपोरेशन, कम्प्यूटिंग, सिलास, एचएमआई ग्रुप, सैमसंग, आइकिया, एरिक्सन, मदरसन, एनटीटी ग्लोबल, मित्सुई, जैसी कंपनियों में उत्साह दिखाया है।

मुंबई आई मुख्यमंत्री योगी की टीम के सदस्यों के मुताबिक देश के भीतर होने वाले रोड शो के लिए नई टीम बनाई गई जिसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्य मंत्रीगणों को शामिल किया गया है। देसी विदेशी औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। निवेशकों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि क्षेत्रों के साथ-साथ अनेक औद्योगिक समूहों ने गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों में निवेश के लिए उत्सुकता जताई है।

First Published - January 4, 2023 | 7:41 PM IST

संबंधित पोस्ट