facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

CM केजरीवाल नहीं खा रहे मिठाई, आलू पूड़ी या आम; अतिशी ने कहा- ED का झूठ बोलकर जान लेने का ‘षडयंत्र’

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री अतिशी ने आरोप लगाया, 'भाजपा और ED ये झूठ बोल कर कोशिश कर रहे हैं कि केजरीवाल को मिल रहा घर का खाना रोका जाए।'

Last Updated- April 18, 2024 | 7:55 PM IST
Atishi marlena

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने गुरुवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में मिल रहे घर के भोजन को रोककर उनकी जान लेने का ‘बड़ा षडयंत्र’ रचा जा रहा है। केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है।

diabetes से पीड़ित केजरीवाल पर क्या था ED का बयान

ईडी ने एक अदालत में दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ‘टाइप 2’ मधुमेह (diabetes) से पीड़ित होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे हाई शुगर वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं ताकि मेडिकल आधार पर जमानत मिल सके। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और ED मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ED ने यह दावा किया।

केजरीवाल के फूड चार्ट की सौंपें रिपोर्ट

न्यायाधीश ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को मामले में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया जिसमें केजरीवाल का भोजन का चार्ट भी शामिल हो। इसके कुछ घंटे बाद आतिशी ने आरोप लगाया।

अतिशी ने कहा- झूठ बोल रही ED

एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने ED पर मुख्यमंत्री के भोजन के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केजरीवाल के स्वास्थ्य को बिगाड़ने के लिए अनुषांगिक संगठन ED के जरिए कोशिश कर रही है।

आतिशी ने आरोप लगाया , ‘वे केजरीवाल को जेल में मिल रहे घर के भोजन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ED ने अदालत में झूठ बोला और कहा कि केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं। यह पूरी तरह से झूठ है।’

जेल में क्या खा रहे केजरीवाल

मंत्री ने कहा कि केजरीवाल शुगर के विकल्प से बनी चीजें ले रहे हैं। आतिशी ने कहा कि ED ने अदालत को बताया कि केजरीवाल केले खा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘कोई डॉक्टर आपको बताएगा कि मधुमेह के रोगियों को केला या कोई टॉफी या चॉकलेट रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि रक्त में शर्करा के स्तर में गिरावट जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है। ED कह रही है कि वह आलू पूड़ी खा रहे हैं। ईडी को इतना झूठ बोलने के लिए थोड़ा तो भगवान से डरना चाहिए। उन्होंने (केजरीवाल ने) सिर्फ नवरात्र के पहले दिन पूड़ी खाई थी।’

मंत्री ने आरोप लगाया, ‘भाजपा और ED ये झूठ बोल कर कोशिश कर रहे हैं कि केजरीवाल को मिल रहा घर का खाना रोका जाए।’

उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें मिल रहा घर का खाना रुक गया, तो उसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में कब और क्या खिलाया जा रहा है, किसी को पता नहीं चलेगा।

आतिशी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से केजरीवाल के ब्लड में शुगर का लेवल 300 mg/dl से ज्यादा है, लेकिन तिहाड़ जेल के अधिकारी इंसुलिन लेने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। ‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि यह केजरीवाल को मिल रहे घर के भोजन को रोककर उनकी जान लेने की कोशिश है।

First Published - April 18, 2024 | 7:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट