facebookmetapixel
‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टी

Chhaava in Parliament: ‘माननीय’ देखेंगे संभाजी महाराज की शौर्यगाथा; दुनियाभर में अब तक की ₹785 करोड़ की कमाई

Chhaava in Parliament: फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Last Updated- March 25, 2025 | 10:19 AM IST
Chhaavaa
Chhaava screening in Parliament

संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ की खास स्क्रीनिंग रिलीज के 39 दिन बाद रखी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कई सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है।

फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू के भी मौजूद रहने की संभावना है।

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। लक्ष्मन उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब तक ₹570 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

कमाई के इस आंकड़े के साथ ‘छावा’ विक्की कौशल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इसने उनकी पिछली हिट फिल्मों जैसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘राज़ी’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘छावा’ पर पीएम मोदी ने दिया था बयान: बोले- पूरे देश में मचा है धमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में हुए अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में कहा था कि महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “इन दिनों ‘छावा’ की पूरे देश में चर्चा हो रही है। जिस तरह से संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है, वह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से प्रेरित है।”

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का शानदार प्रदर्शन

14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ को इसके ऐतिहासिक तथ्यों और भावनात्मक कहानी के लिए काफी सराहना मिल रही है। रिलीज के छह हफ्ते बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Sacnilk के मुताबिक, ‘छावा’ ने दुनियाभर में अब तक कुल ₹785.5 करोड़ की कमाई की है। भारत में इसका नेट कलेक्शन ₹585.1 करोड़ रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹695 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, ओवरसीज मार्केट यानी विदेशी बाजारों से फिल्म ने ₹90.5 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक वर्डिक्ट सामने नहीं आया है।

रविवार को फिल्म की कमाई में 31% की बढ़ोतरी हुई और इसने 4.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.85% रही।

First Published - March 25, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट