facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Chhaava in Parliament: ‘माननीय’ देखेंगे संभाजी महाराज की शौर्यगाथा; दुनियाभर में अब तक की ₹785 करोड़ की कमाई

Chhaava in Parliament: फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Last Updated- March 25, 2025 | 10:19 AM IST
Chhaavaa
Chhaava screening in Parliament

संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ की खास स्क्रीनिंग रिलीज के 39 दिन बाद रखी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कई सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है।

फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू के भी मौजूद रहने की संभावना है।

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। लक्ष्मन उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब तक ₹570 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

कमाई के इस आंकड़े के साथ ‘छावा’ विक्की कौशल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इसने उनकी पिछली हिट फिल्मों जैसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘राज़ी’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘छावा’ पर पीएम मोदी ने दिया था बयान: बोले- पूरे देश में मचा है धमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में हुए अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में कहा था कि महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “इन दिनों ‘छावा’ की पूरे देश में चर्चा हो रही है। जिस तरह से संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है, वह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से प्रेरित है।”

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का शानदार प्रदर्शन

14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ को इसके ऐतिहासिक तथ्यों और भावनात्मक कहानी के लिए काफी सराहना मिल रही है। रिलीज के छह हफ्ते बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Sacnilk के मुताबिक, ‘छावा’ ने दुनियाभर में अब तक कुल ₹785.5 करोड़ की कमाई की है। भारत में इसका नेट कलेक्शन ₹585.1 करोड़ रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹695 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, ओवरसीज मार्केट यानी विदेशी बाजारों से फिल्म ने ₹90.5 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक वर्डिक्ट सामने नहीं आया है।

रविवार को फिल्म की कमाई में 31% की बढ़ोतरी हुई और इसने 4.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.85% रही।

First Published - March 25, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट