facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Chhaava in Parliament: ‘माननीय’ देखेंगे संभाजी महाराज की शौर्यगाथा; दुनियाभर में अब तक की ₹785 करोड़ की कमाई

Chhaava in Parliament: फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Last Updated- March 25, 2025 | 10:19 AM IST
Chhaavaa
Chhaava screening in Parliament

संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ की खास स्क्रीनिंग रिलीज के 39 दिन बाद रखी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कई सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है।

फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू के भी मौजूद रहने की संभावना है।

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। लक्ष्मन उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब तक ₹570 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

कमाई के इस आंकड़े के साथ ‘छावा’ विक्की कौशल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इसने उनकी पिछली हिट फिल्मों जैसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘राज़ी’, ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘छावा’ पर पीएम मोदी ने दिया था बयान: बोले- पूरे देश में मचा है धमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में हुए अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में कहा था कि महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, “इन दिनों ‘छावा’ की पूरे देश में चर्चा हो रही है। जिस तरह से संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है, वह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से प्रेरित है।”

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का शानदार प्रदर्शन

14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ को इसके ऐतिहासिक तथ्यों और भावनात्मक कहानी के लिए काफी सराहना मिल रही है। रिलीज के छह हफ्ते बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Sacnilk के मुताबिक, ‘छावा’ ने दुनियाभर में अब तक कुल ₹785.5 करोड़ की कमाई की है। भारत में इसका नेट कलेक्शन ₹585.1 करोड़ रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹695 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, ओवरसीज मार्केट यानी विदेशी बाजारों से फिल्म ने ₹90.5 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक वर्डिक्ट सामने नहीं आया है।

रविवार को फिल्म की कमाई में 31% की बढ़ोतरी हुई और इसने 4.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.85% रही।

First Published - March 25, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट