दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें आबकारी नीति मामले में 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की बजट तैयारी कवायद का हवाला देते हुए पूछताछ टालने का अनुरोध किया था जिसके बाद एजेंसी ने रविवार को पूछताछ टाल दी थी। एजेंसी ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पूछताछ टालने के सिसोदिया के आवेदन को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि वह जल्द ही नई तारीख देगी।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।