facebookmetapixel
इ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैंTCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोनIPO के बाद HDFC बैंक की सहायक कंपनी करेगी पहले डिविडेंड की घोषणा! जानिए बोर्ड मीटिंग की डेटसोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बोले निलेश शाह- अन्य म्यूचुअल फंड भी रोक सकते हैं सिल्वर ETF में निवेशTCS Share: Q2 रिजल्ट के बाद 2% टूटा शेयर, स्टॉक में अब आगे क्या करें निवेशक; चेक करें नए टारगेट्स

Cabinet Decision: पेट्रोलियम कंपनियों के लिए ₹30,000 करोड़ की LPG सब्सिडी को मिली मंजूरी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इन कंपनियों के बीच मुआवजा राशि का बंटवारा करेगा, जिसे 12 किस्तों में जारी किया जाएगा।

Last Updated- August 08, 2025 | 7:12 PM IST
CNG and LPG

Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को पब्लिक सेक्टर की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों — इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)—को घरेलू रसोई गैस की बिक्री पर हुए घाटे की भरपाई के लिए ₹30,000 करोड़ के मुआवजा पैकेज को मंजूरी दी है। सरकारी बयान के मुताबिक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इन कंपनियों के बीच मुआवजा राशि का बंटवारा करेगा, जिसे 12 किस्तों में जारी किया जाएगा। उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी सिलेंडर पब्लिक सेक्टर की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा विनियमित कीमतों पर सप्लाई किए जाते हैं।

LPG की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें उच्च स्तर पर रहीं

एलपीजी की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें 2024-25 के दौरान उच्च स्तर पर बनी रहीं और आगे भी ऊंची बनी रहेंगी। हालांकि, उपभोक्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय एलपीजी कीमतों में उतार-चढ़ाव से राहत देने के लिए, बढ़ी हुई लागत का बोझ घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला गया जिससे तीनों कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। घाटे के बावजूद, इन कंपनियों ने देश में किफायती कीमतों पर घरेलू एलपीजी की निरंतर सप्लाई सुनिश्चित की है।

Also Read: Cabinet Decisions: उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹300 सब्सिडी, ₹12,000 करोड़ का आवंटन

मुआवजे तीनों कंपनियों को मिलेगी राहत

इस मुआवजे से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को कच्चे तेल और एलपीजी की खरीद, ऋण की अदायगी और अपने पूंजीगत व्यय को बनाए रखने जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी जिससे देश भर में एलपीजी सिलेंडरों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

यह कदम वैश्विक ऊर्जा बाजारों में उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं की रक्षा करने और साथ ही इन इन कंपनियों की वित्तीय स्थिति को बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। यह पहल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत आने वाले घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं सहित सभी उपभोक्ताओं को स्वच्छ रसोई ईंधन की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹300 सब्सिडी

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 12,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। सरकार के इस फैसले से देश के करीब 10.33 करोड़ परिवारों को लाभ होगा।

First Published - August 8, 2025 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट