facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

राजस्थान में 3 लाख से ज्यादा शादियों से 6,600 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद

ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज़ फेडरेशन, राजस्थान ने कहा कि राज्य में एक महीने से ज्यादा की अवधि में 3 लाख से अधिक शादियां होंगी, जिनमें कई रॉयल शादियां भी शामिल हैं।

Last Updated- November 27, 2023 | 7:13 PM IST
Indian Wedding

राजस्थान, जो शायद देश में सबसे ज्यादा मांग वाली मैरिज डेस्टिनेशन है, आगामी व्यस्त विवाह सीजन के लिए तैयार हो रहा है, जिससे 6,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व आने की संभावना है।

वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजर्स के अनुसार, इस साल 23 नवंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर के अंत तक शादी के मौसम के दौरान, राज्य भर में 3 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है।

जयपुर स्थित वेडिंग प्लानर महेश कुमार ने कहा, “देव उठनी एकादशी, 23 नवंबर, जो हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह की शुभ तिथि है, अकेले जयपुर में 2,000 से ज्यादा शादियां हुईं और राज्य भर में लगभग 45,000 शादियां हुईं।”

उन्होंने कहा, “यह तो बस एक झलक है, बड़ी तस्वीर अभी बाकी है।”

शादी के सीजन में 6,600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज़ फेडरेशन, राजस्थान ने कहा कि राज्य में एक महीने से ज्यादा की अवधि में 3 लाख से अधिक शादियां होंगी, जिनमें कई रॉयल शादियां भी शामिल हैं।

अकेले जयपुर में इस दौरान करीब 12,000 से 13,000 शादियां आयोजित की जाएंगी। फेडरेशन के महासचिव भवानी शंकर माली ने कहा कि एक साधारण शादी में लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि एक खास शादी के लिए बजट 50 लाख रुपये से 2.5 करोड़ रुपये तक होता है। वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा जूलरी, कपड़े और फूड आइटम के कारोबारी भी इस सीजन में अच्छे कारोबार को लेकर आशान्वित हैं।

माली ने कहा कि कुल शादियों में से 5-10 फीसदी शादियों में राजस्थान के बाहर के लोग शामिल होंगे और तीन फीसदी शादियां हाई बजट वाली रॉयल शादियां होंगी। उन्होंने कहा, “यह साल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहने वाला है, हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा शादियां होंगी।”

राजस्थान एक भव्य भारतीय शादी के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक के रूप में उभरा है। कई सेलिब्रिटी कपल्स ने रॉयल और ट्रेडिशनल तरीके से शादी करने के लिए इस राज्य को चुना है।

First Published - November 27, 2023 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट