बुधवार को मुंबई के सहार एयरपोर्ट की हेल्पलाइन पर एक फोन कॉल आया, जिसमें इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की बात कही गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कॉल मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की। जैसे ही धमकी की जानकारी मिली, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स शुरू कर दिया गया। सभी जरूरी जांच और सुरक्षा उपाय लागू किए गए ताकि यात्रियों और फ्लाइट स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हाल ही के सैन्य ऑपरेशन से जुड़ा हो सकता है मामला?
यह धमकी ऐसे समय आई है जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। अभी तक यह साफ नहीं है कि बम की धमकी हालिया सैन्य ऑपरेशन से जुड़ी है या नहीं। जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला
बुधवार तड़के भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 आम लोगों की जान गई थी। और पढ़ें
भारतीय सेना का आधिकारिक बयान
सेना ने सुबह 2 बजे बयान जारी कर कहा, “थोड़ी देर पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जहां से भारत पर हमलों की योजना बनाई जाती रही है। कुल 9 ठिकानों को टारगेट किया गया है।”
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: जानें कैसे Scalp मिसाइल और Hammer बम ने भारत के हमले को बनाया अजेय
देशभर में हाई अलर्ट, एयरस्पेस पर नजर
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस हमले के बाद भारत के एयरस्पेस की लगातार निगरानी की जा रही है और देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। हालात को राष्ट्रीय आपातकाल जैसी स्थिति माना जा रहा है।
DGCA की निगरानी, इंडिगो की उड़ानें प्रभावित
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस पूरे मामले की निगरानी शुरू कर दी है और कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला की उड़ानों पर असर पड़ा है। बाद में कंपनी ने बताया कि बीकानेर के लिए भी उड़ानों पर असर दिख रहा है।