facebookmetapixel
क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; क्या अब खरीदना चाहिए?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्ट

BMC Budget 2025: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका BMC में कल होगा बजट पेश, जानिए इस साल क्या हो सकता है खास

बजट पेश होने के बाद बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी नगर दोपहर एक बजे मीडिया को बजट से जुड़ी जानकारी देंगे।

Last Updated- February 03, 2025 | 6:47 PM IST
Brihanmumbai Municipal Corporation

देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) 2025-26 का बजट 4 फरवरी को सुबह 11 बजे बीएमसी मुख्यालय के हॉल में पेश किया जाएगा । बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बीएमसी का बजट पेश करेंगे। बजट में इंफ्रा, सड़क, हेल्थ और पर्यावरण पर विशेष जोर देने की उम्मीद है। इस बार का बजट 65 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। चुनावी साल को देखते हुए किसी तरह के नए कर का बोझ मुंबईकरों पर डालने की संभावना कम है।

बजट पेश होने के बाद बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी नगर दोपहर एक बजे मीडिया को बजट से जुड़ी जानकारी देंगे।  2025-26 में बीएमसी का बजट 65,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। बीएमसी का साल 2024-25 के लिए 59954.75 करोड़ रुपये का बजट तत्कालिन बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पेश किया था। लोकसभा चुनाव से पहले चहल को हटाए कर भूषण गगरानी  को बीएमसी कमिश्नर बनाया गया। भूषण गगरानी 2025-26 का बजट पेश करेंगे। 2023-24 के लिए 52619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था, जो 2022-2023 के वित्तीय वर्ष से 14.5 प्रतिशत अधिक था।

कोई अतिरिक्त टैक्स का बोझ डालने की संभावना नहीं

इस साल बीएमसी चुनाव होने की उम्मीद है जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार के बजट में बीएमसी मुंबईकरों के ऊपर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डालने वाली है। कोरोना संकट के बाद बीएमसी ने मुंबईकरों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। जबकि मुंबई में 500 वर्ग फुट तक के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ़ कर दिया गया है, जिससे बीएमसी को हर साल 4500 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। गगरानी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बीएमसी की तिजोरी में अतिरिक्त धन जमा करने की है। क्योंकि रुके हुए प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए बीएमसी को फिक्स डिपॉजिट से पैसा निकालना पड़ रहा है। 2022 में बीएमसी का फिक्स्ड डिपॉजिट 91,690 करोड़ रुपये था, जो 2023 में लगभग 5000 करोड़ रुपये घटकर 86410 करोड़ और 2024 में घटकर 80 हजार करोड़ रुपये रह गया गया है।

बीएमसी ने मुंबई में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की है। जिनको समय पर पूरा करने के लिए बीएमसी धन कहां से जुटाने वाली है यह बजट में देखने को मिलेगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार  ने कहा कि कई बड़ी परियोजनाओं के लिए बजटीय आवंटन से राज्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिला है क्योंकि मुंबई को 3,500 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। केंद्रीय बजट 2025 में मुंबई शहरी परिवहन परियोजना-3 के लिए 1,465 करोड़ रुपये और मुंबई मेट्रो परियोजना के लिए 1,673 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

First Published - February 3, 2025 | 6:44 PM IST

संबंधित पोस्ट