facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बल

मणिपुर: एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद भाजपा की ताबड़तोड़ बैठकें

विपक्ष ने इस्तीफे को बताया देर से उठाया गया कदम, प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर का दौरा करने का आग्रह

Last Updated- February 10, 2025 | 11:05 PM IST
N Biren Singh

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मामलों के प्रभारी संबित पात्रा ने आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को इंफाल में कुछ भाजपा विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की। दूसरी ओर विपक्ष ने कहा कि इस्तीफा देने में एन बीरेन सिंह ने बहुत देर कर दी। यह कदम भी राज्य विधान सभा में कांग्रेस के प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए उठाया गया है। कई विपक्षी सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर का दौरा करना चाहिए। बदलते हालात को देखते हुए राजधानी समेत कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों बताया कि पात्रा के साथ बैठक में विधान सभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत, नगरपालिका प्रशासन आवास विकास मंत्री वाई खेमचंद, शिक्षा मंत्री थौनाओजम बसंत कुमार सिंह और पार्टी विधायक टी. राधेश्याम मौजूद थे। इनमें से तीन विधायक सिंह के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के लिए जाने जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा विधायकों के अगले 48 घंटों में राज्य में या अन्यत्र और बैठकें करने की उम्मीद है। 

इस बीच, राज्य की राजधानी खासकर संजेनथोंग, सिंगजामेई, मोइरांगखोम, कीसंपत और कांगला गेट जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्रा ने सिंह के इस्तीफे का स्वागत किया, लेकिन राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के किसी भी कदम का विरोध किया। मेघचंद्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस नया नेता और नई सरकार चाहती है। हम राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की किसी भी योजना का विरोध करते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार को जनादेश का सम्मान करना चाहिए।’

शिवसेना (उद्धव) की राज्य सभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘अब बहुत देर हो चुकी है। मणिपुर के लोग, उनकी अपनी पार्टी के नेता और विपक्ष दो साल से सिंह का इस्तीफा मांग रहे हैं, फिर भी मणिपुर में हिंसा जारी है।’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह मणिपुर के इतिहास में एक शर्मनाक अध्याय का अंत है। कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, ‘बहुत देर हो चुकी थी। हिंसा भड़कने के बाद से मुख्यमंत्री को हटाने की मांग की जा रही थी। उनकी अपनी मिलीभगत और स्थिति संभालने में लापरवाही से भरा कुप्रबंधन स्पष्ट हो गया है।’ समाजवादी पार्टी के राजीव राजी ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से पूछना चाहता हूं कि वे पिछले दो साल से किसका इंतजार कर रहे थे?’

सोमवार से शुरू होने वाला राज्य विधान सभा का बजट सत्र रविवार रात सिंह के इस्तीफे के बाद रद्द कर दिया गया। विपक्ष ने सत्र के दौरान सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बनाई थी। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने भी सिंह के इस्तीफे का स्वागत किया और राज्य में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भाजपा के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एनपीपी विधायक दल के नेता शेख नूरुल हसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, क्योंकि राज्य में शांति और स्थिरता बहाल करने में उनकी विफलता के कारण हमें उनके नेतृत्व पर हमारा भरोसा नहीं रहा था। उनका इस्तीफा उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।’ 

First Published - February 10, 2025 | 10:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट