facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Bihar Legislative Council: नीतीश कुमार, राबड़ी देवी सहित 9 और उम्मीदवार बिहार विधान परिषद में निर्विरोध जीते

पहले, जद (यू) के पास चार सीटें थीं, लेकिन विधानसभा में उसकी ताकत कम होने के कारण पार्टी ने उनमें से दो सीटों पर अपना दावा वापस ले लिया है।

Last Updated- March 14, 2024 | 4:52 PM IST
Nitish Kumar ready for new role

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों ने बिना किसी विरोध के बिहार विधान परिषद की सीटें जीत ली हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मार्च थी। निर्वाचित उम्मीदवारों का विवरण इस प्रकार है: भाजपा से 3, JD(U) से 2, RJD से 4, कांग्रेस से 1 और अन्य दलों से 1।

चुनाव आयोग ने राज्य विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। पहले, जद (यू) के पास चार सीटें थीं, लेकिन विधानसभा में उसकी ताकत कम होने के कारण पार्टी ने उनमें से दो सीटों पर अपना दावा वापस ले लिया है।

पिछले हफ्ते, बिहार के सीएम कुमार ने राज्य विधान परिषद के लिए फिर से चुनाव के लिए आवेदन किया था। यह उनका लगातार चौथा कार्यकाल होगा। उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के समर्थन से अपना नामांकन पत्र जमा किया।

कुमार के अलावा, उनके कैबिनेट सहयोगी संतोष सुमन और जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बिहार में बीजेपी ने 2024 एमएलसी चुनाव के लिए मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 14, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट