facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

कौन हैं ओडिशा के चार बार के विधायक मोहन चरण माझी, जिन्हें BJP ने बनाया मुख्यमंत्री

मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने साल 2024 में क्योंझर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) की मीना माझी को 11,577 वोटों से हराकर सीट जीती।

Last Updated- June 11, 2024 | 7:22 PM IST
Mohan Charan Majhi

ओडिशा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार बार के विधायक मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है। इसी के साथ वह राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भुवनेश्वर में भाजपा राज्य कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद माझी के नाम का ऐलान किया। केंद्रीय पर्यवेक्षक सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

माझी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की उपस्थिति में भुवनेश्वर के जनता मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, प्रभाती परिदा और केवी सिंह देव ओडिशा में उपमुख्यमंत्री होंगे। ये निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में लिए गए, जिसमें सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए थे।

कौन हैं 53 वर्षीय माझी ? (who is the Mohan Charan Majhi)

माझी ओडिशा की सीट से क्योंझर से चार बार के विधायक हैं। वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और अपनी सार्वजनिक सेवा और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं।

मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने साल 2024 में क्योंझर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) की मीना माझी को 11,577 वोटों से हराकर सीट जीती।

माझी 2019 में क्योंझर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए भी चुने गए थे। 2014 में माझी बीजेडी के अभिराम नाइक से हार गए थे। उन्होंने पहले 2000 और 2009 के बीच दो बार क्योंझर का प्रतिनिधित्व किया था।

विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले माझी 1997 से 2000 तक सरपंच थे। वह ओआरवी अधिनियम के तहत एससी और एसटी की स्थायी समिति के सदस्य भी रहे। भाजपा के एक वफादार कार्यकार्ता माझी के बारे में माना जाता है कि उनका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के साथ मजबूत संबंध है।

भाजपा ने पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भी भेजा न्यौता

भाजपा ने बीजद अध्यक्ष और निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 12 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, समारोह के लिए पहला निमंत्रण कार्ड पुरी में भगवान जगन्नाथ को दिया गया था, और इसे देने के लिए कुछ नवनिर्वाचित विधायक 12वीं शताब्दी के मंदिर गए।

First Published - June 11, 2024 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट