देश में अगला महीने लगने के साथ त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो जायेगी। अगस्त में बैंक (Bank Holidays in August) 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें त्योहारी छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरा और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है।
दरअसल अगस्त में कई त्यौहार आ रहे हैं। त्यौहार के साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहक अपने जरूरी काम पहले से ही निपटा लें और बैंक से जुड़े अपने सभी कामों को अभी शेड्यूल कर लें।
आइयें जानते है कब-कब बंद रहेंगे बैंक;
स्टेट वाइस छुट्टियों में तेंदोंग लो रम फात, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोनम, रक्षा बंधन, रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न राज्यों में सभी कमर्श्यल और पब्लिक सेक्टर के बैंक इन दिनों के लिए बंद रहेंगे।
8 अगस्त (मंगलवार)- तेंदोंग लो रम फात- सिक्किम में बैंक बंद हैं।
15 अगस्त (मंगलवार)-स्वतंत्रता दिवस।
16 अगस्त (बुधवार)- पारसी नव वर्ष (शहंशाही)। इस दिन महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त (शुक्रवार)- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि। इस दिन असम में बंद रहेंगे बैंक।
28 अगस्त (सोमवार)- पहला ओणम पर केरल में बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त (मंगलवार)- तिरुवोनम के अवसर पर केरल में बैंकों की छुट्टी।
30 अगस्त- (बुधवार)- रक्षा बंधन- राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त- (गुरुवार)- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल- उत्तराखंड, असम, केरल, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद होंगे।
हालांकि, इस दौरान वित्तीय और गैर-वित्तीय सहित अधिकांश बैंकिंग लेनदेन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिये पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपने इन सब सुविधाओं को बैंक की तरफ चालू करवा रखा हो।