facebookmetapixel
Tata Capital Healthcare Fund -2 ने 95% पूंजी का किया निवेश, फार्मा, हेल्थ-टेक क्षेत्रों में दिखा जबरदस्त भरोसाHexaware ने साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व को $6.6 करोड़ में खरीदा, IT कारोबार को मिलेगी नई ताकतBritannia ने बिक्री और उपभोक्ता रणनीति पर लगाया बड़ा दांव, Q2 में मुनाफा 23% बढ़कर ₹654 करोड़ पहुंचाहिंडाल्को का मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,741 करोड़ पहुंचा, भारतीय कारोबार से कंपनी को मिली मददQ2 Results: बजाज ऑटो, टॉरंट फार्मा से लेकर डिवीज लैबोरेटरीज तक; किस कंपनी ने Q2 में कितने कमाए?Goldman Sachs ने भारत से रिकॉर्ड 49 प्रबंध निदेशक बनाए, बेंगलूरु बना कंपनी का ग्लोबल टेक हबSwiggy QIP के जरिए जुटाएगी ₹10,000 करोड़, क्विक कॉमर्स और बैलेंस शीट मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदमदिवालिया प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए IBBI का बड़ा कदम: कंपनियों के नए मालिकों की जांच होगी सख्तस्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनी

Bank Holidays in September: त्योहार और छुट्टियों के चलते सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तारीखें देखें

Bank Holiday: RBI के अनुसार, सितंबर 2025 में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे

Last Updated- September 01, 2025 | 9:32 AM IST
Bank Holidays In October 2025
Representative Image

Bank Holidays in September: भारत में बैंक सामान्यत: राष्ट्रीय अवकाश, सार्वजनिक छुट्टियों और त्योहारों पर बंद रहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2025 के लिए बैंक की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में अलग-अलग राज्यों और शहरों में सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंक की छुट्टियों की डीटेल्स दी गई हैं।

RBI के अनुसार, सितंबर 2025 में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में कर्म पूजा, पहला ओणम, ईद-ए-मिलाद, थिरुवोनम, इंद्रजात्रा, नवरात्र स्थापना, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, महा सप्तमी और दुर्गा पूजा शामिल हैं।

सितंबर 2025 में राज्य के अनुसार बैंक छुट्टियां:

  • 3 सितंबर (बुधवार): झारखंड में कर्म पूजा के अवसर पर बैंक बंद।

  • 4 सितंबर (गुरुवार): केरल में पहला ओणम उत्सव।

  • 5 सितंबर (शुक्रवार): गुजरात, मिज़ोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हैदराबाद, विजयवाड़ा, मणिपुर, जम्मू, उत्तर प्रदेश, केरल, नई दिल्ली, झारखंड, जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद और थिरुवोनम के कारण बैंक बंद।

  • 6 सितंबर (शनिवार): सिक्किम और छत्तीसगढ़ में ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उल-नबी)/इंद्रजात्रा।

  • 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले शुक्रवार के अवसर पर बैंक बंद।

  • 22 सितंबर (सोमवार): राजस्थान में नवरात्र स्थापना।

  • 23 सितंबर (शनिवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद।

  • 29 सितंबर (सोमवार): त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।

  • 30 सितंबर (मंगलवार): त्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा।

ग्राहकों के लिए सुझाव:

स्थानीय शाखाओं या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राज्यवार छुट्टियों की पुष्टि करना बेहतर है, क्योंकि कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय रूप से भिन्न हो सकती हैं।

बैंक बंद रहने पर भी नेट बैंकिंग की सुविधा से अपने खातों की जांच, पैसे ट्रांसफर और बिल भुगतान आसानी से घर से किया जा सकता है। कैश निकालने के लिए पास के एटीएम का उपयोग किया जा सकता है, और एटीएम में पैसे जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

First Published - September 1, 2025 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट