Bangladesh-India Tourism: बांग्लादेश में हालिया संकट ने भारत के पर्यटन उद्योग (Indian Tourism Industry) को बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ ने बांग्लादेश के टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बढ़ते छात्र विरोधों के चलते इस्तीफा दिया और देश छोड़ दिया, तो उसके बाद से उड़ानों में अस्थायी रुकावट आई है और मेडिकल वीजा को छोड़कर सभी वीजा सस्पेंड कर दिए गए।
हालांकि अब उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन एक बजट एयरलाइन के अधिकारी के अनुसार, ढाका के लिए उड़ानों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गई है।
बांग्लादेश के टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर मोहम्मद तसलीम अमीन शोवन ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के विदेशी यात्रा बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘भारत बांग्लादेशी यात्रियों के लिए एक प्रमुख गंतव्य (destination) है। भारत आने वाले यात्रियों की संख्या 40-45 प्रतिशत होती है। ज्यादातर लोग मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए (80 प्रतिशत से अधिक) आते हैं। इसके अलावा, खरीदारी के लिए 15 प्रतिशत और छुट्टियां मनाने के लिए 5 प्रतिशत लोग भारत आते हैं।’ शोवन ने यह भी बताया कि कोलकाता त्योहारों से पहले एक पसंदीदा खरीदारी केंद्र है, जबकि सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और कश्मीर भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
हालांकि 2023 में भारत में पर्यटकों की संख्या में 43.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन यह संख्या अभी भी पूर्व-महामारी स्तरों से 15.5 प्रतिशत कम है। पिछले साल देश में 92.3 लाख पर्यटक आए और 24,707 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जुटाई गई। इनमें से बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रही, जो कुल संख्या का 22.5 प्रतिशत से अधिक है।
भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (IATO) पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष, देबजीत दत्ता ने बताया कि हालिया संकट के बाद से बांग्लादेश और भारत के बीच यात्रा लगभग ठप हो गई है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने वीजा जारी करना बंद कर दिया है, और केवल वास्तविक चिकित्सा कारणों वाले लोगों को वीजा दिया जा रहा है। ट्रेवल ऑपरेटर्स, होटल और अस्पतालों के पास स्थित गेस्ट हाउसों के व्यापार में लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट आई है।’
2023 में बांग्लादेश से भारत आने वाले चिकित्सा पर्यटन (medical tourism from Bangladesh to India) में 48 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई, जिसमें मरीजों की संख्या पिछले वर्ष के 304,067 से बढ़कर 449,570 हो गई।
कोलकाता स्थित मेडिकल टूरिज्म कंपनी Indiatreatments.com के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक (CEO& Founder) समित बेज ने बताया कि उनकी कंपनी पहले हर महीने लगभग 150 बांग्लादेशी मरीजों का प्रबंधन करती थी, लेकिन अब मरीजों की संख्या घटकर केवल पांच से छह प्रति माह रह गई है, क्योंकि कई नियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं।