facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Bangladesh crisis: भारतीय पर्यटन को लगा तगड़ा झटका, बांग्लादेशी पर्यटकों की संख्या में आई 90% गिरावट

प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद उड़ानें अस्थायी रूप से बाधित हुईं और चिकित्सा वीज़ा को छोड़कर सभी वीज़ा निलंबित कर दिए गए।

Last Updated- August 19, 2024 | 4:50 PM IST
Easy Trip Planners

Bangladesh-India Tourism: बांग्लादेश में हालिया संकट ने भारत के पर्यटन उद्योग (Indian Tourism Industry) को बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ ने बांग्लादेश के टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बढ़ते छात्र विरोधों के चलते इस्तीफा दिया और देश छोड़ दिया, तो उसके बाद से उड़ानों में अस्थायी रुकावट आई है और मेडिकल वीजा को छोड़कर सभी वीजा सस्पेंड कर दिए गए।

हालांकि अब उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन एक बजट एयरलाइन के अधिकारी के अनुसार, ढाका के लिए उड़ानों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गई है।

किस काम के लिए बांग्लादेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं भारत, क्या है संख्या

बांग्लादेश के टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर मोहम्मद तसलीम अमीन शोवन ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के विदेशी यात्रा बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘भारत बांग्लादेशी यात्रियों के लिए एक प्रमुख गंतव्य (destination) है। भारत आने वाले यात्रियों की संख्या 40-45 प्रतिशत होती है। ज्यादातर लोग मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए (80 प्रतिशत से अधिक) आते हैं। इसके अलावा, खरीदारी के लिए 15 प्रतिशत और छुट्टियां मनाने के लिए 5 प्रतिशत लोग भारत आते हैं।’ शोवन ने यह भी बताया कि कोलकाता त्योहारों से पहले एक पसंदीदा खरीदारी केंद्र है, जबकि सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और कश्मीर भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

कोविड-पूर्व स्थिति में नहीं पहुंची पर्यटकों की संख्या

हालांकि 2023 में भारत में पर्यटकों की संख्या में 43.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन यह संख्या अभी भी पूर्व-महामारी स्तरों से 15.5 प्रतिशत कम है। पिछले साल देश में 92.3 लाख पर्यटक आए और 24,707 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जुटाई गई। इनमें से बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रही, जो कुल संख्या का 22.5 प्रतिशत से अधिक है।

भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (IATO) पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष, देबजीत दत्ता ने बताया कि हालिया संकट के बाद से बांग्लादेश और भारत के बीच यात्रा लगभग ठप हो गई है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने वीजा जारी करना बंद कर दिया है, और केवल वास्तविक चिकित्सा कारणों वाले लोगों को वीजा दिया जा रहा है। ट्रेवल ऑपरेटर्स, होटल और अस्पतालों के पास स्थित गेस्ट हाउसों के व्यापार में लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट आई है।’

2023 में बांग्लादेश से भारत आने वाले चिकित्सा पर्यटन (medical tourism from Bangladesh to India) में 48 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई, जिसमें मरीजों की संख्या पिछले वर्ष के 304,067 से बढ़कर 449,570 हो गई।

कोलकाता स्थित मेडिकल टूरिज्म कंपनी Indiatreatments.com के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक (CEO& Founder) समित बेज ने बताया कि उनकी कंपनी पहले हर महीने लगभग 150 बांग्लादेशी मरीजों का प्रबंधन करती थी, लेकिन अब मरीजों की संख्या घटकर केवल पांच से छह प्रति माह रह गई है, क्योंकि कई नियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं।

First Published - August 19, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट