facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

रूस पर बैन से भारत के हीरा कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार, 10 लाख लोगों की नौकरी दांव पर

Last Updated- May 23, 2023 | 4:24 PM IST
Diamond Grading Company's IPO received 33.78 times applications till last day हीरा ग्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को अंतिम दिन तक 33.78 गुना आवेदन मिले

गुजरात की डायमंड राजधानी सूरत में दस लाख हीरा कर्मचारियों के रोजगार पर काले बादल छा गए हैं। इसके पीछे की वजह G7 देशों ने रूस में खनन किए गए हीरों पर लगाए नए प्रतिबंध हैं। रूस के हीरों पर प्रतिबंध लगाने के G7 के ताजा फैसले ने सूरत में लगभग दस लाख हीरा श्रमिकों की नौकरी खतरे में डाल दी है।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 10 में से 9 हीरे भारत में तराशे और पॉलिश किए जाते हैं। भारतीय व्यापारी हीरा खनन कंपनी अलरोसा से रूस के हीरों का आयात करते हैं। यह वैश्विक कच्चे हीरे के उत्पादन का 30 प्रतिशत है।

पहले से ही मांग में गिरावट और वैश्विक आर्थिक मंदी से जूझ रहे सूरत के हीरा श्रमिकों के लिए रूसी हीरों पर प्रतिबंध एक बड़ा झटका है। प्रतिबंधों के कारण अपरिष्कृत (rough) हीरों की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे हीरा व्यापारियों का काम भी प्रभावित हुआ है।

हालांकि, रिपोर्ट में जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के चेयरमैन विपुल शाह के हवाले से कहा गया है कि चूंकि वर्तमान में मांग कम है, इसलिए उद्योग कम आपूर्ति के साथ प्रबंधन करने में सक्षम है। उन्होंने कहा परेशानी तब आयेगी जब मांग में वृद्धि होगी।

बता दें कि हाल में जापान में हुई G7 की बैठक के बाद सात देशों के समूह ने एक बयान में कहा कि इसका उद्देश्य रूस द्वारा हीरे के निर्यात से उत्पन्न राजस्व को लक्षित करना है।

समूह ने कहा, “हम रूस में खनन, संसाधित या उत्पादित हीरों के व्यापार और उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”

First Published - May 23, 2023 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट