2024 का आखिरी महीना ऑटो सेक्टर के लिए किसी ग्रैंड फिनाले से कम नहीं होने वाला है। कारें, बाइक, ट्रैक्टर – सबके आंकड़े आसमान छूने की तैयारी में हैं। नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिसंबर 2024 में बिक्री का तूफान आने वाला है, और नए साल की शुरुआत ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए धमाकेदार होने वाली है।
Also Read: सफेद कारों का जलवा बरकरार, काले और नीले रंग की कारों की मांग में जोरदार इजाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) इस दिसंबर 67,900 गाड़ियां बेचकर 13% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज करने वाली है, वहीं मारुति सुजुकी (MSIL) भी 1,55,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ 13% की उछाल दिखाएगी। हुंडई 57,000 गाड़ियों की बिक्री कर हल्की-फुल्की 1% की बढ़त हासिल करेगी, लेकिन टाटा मोटर्स (TTMT-PV) को 6% की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
दूसरी ओर, ट्रैक्टर की बिक्री में जबरदस्त जोश देखने को मिलेगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टर 20,500 यूनिट्स की बिक्री के साथ 7% की ग्रोथ हासिल करेंगे, जबकि एस्कॉर्ट्स (कुबोटा सहित) 6,250 यूनिट्स बेचकर 2% की मामूली बढ़त दर्ज करेगा।
बाइकों का बाजार इस दिसंबर पूरी रफ्तार में है। रॉयल एनफील्ड 77,000 यूनिट्स बेचकर 21% की बेमिसाल बढ़त दर्ज करेगा, जबकि टीवीएस मोटर 3,30,000 यूनिट्स के साथ 9% की शानदार वृद्धि करेगा। बजाज ऑटो भी पीछे नहीं रहेगा और 3,40,000 यूनिट्स बेचते हुए 4% की बढ़त हासिल करेगा। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इसकी बिक्री 6% घट सकती है।
ट्रक और बड़े वाहनों का बाजार इस दिसंबर थोड़ा स्थिर नजर आ रहा है। अशोक लीलैंड 16,600 यूनिट्स बेचकर 2% की हल्की बढ़त दर्ज करेगा, जबकि वोल्वो-आयशर (EIM-VECV) 8,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी स्थिति बरकरार रखेगा। हालांकि, टाटा मोटर्स (TTMT-CV) को 1% की मामूली गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
नुवामा के एक्सपर्ट्स का कहना है, “इस बार साल का अंत शानदार रहेगा। पैसेंजर गाड़ियां और दो-पहिया वाहन छा जाएंगे। हमारी टॉप पिक्स हैं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर, रॉयल एनफील्ड, सामिल और यूनो मिन्डा।”
तो गाड़ियों के शौकीनों, कमर कस लो! इस दिसंबर बाजार में न सिर्फ रफ्तार होगी, बल्कि नए साल का जश्न भी गाड़ियों की शानदार बिक्री के साथ मनाया जाएगा।