facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

भारत-पाकिस्तान के बीच बनी शांति की सहमति जारी रहेगी : सेना

सेना अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) के बीच बातचीत के दौरान लिया गया था और इसके लिए किसी तरह की समाप्ति तिथि तय नहीं की गई है।

Last Updated- May 18, 2025 | 2:40 PM IST
India and Pakistan
Representative Image

भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मई को सैन्य कार्रवाइयों को रोकने को लेकर बनी सहमति आगे भी जारी रहेगी। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी और इस बात को स्पष्ट रूप से खारिज किया कि यह सहमति केवल अस्थायी थी और इसकी अवधि 18 मई को खत्म हो जाएगी।

सेना अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) के बीच बातचीत के दौरान लिया गया था और इसके लिए किसी तरह की समाप्ति तिथि तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा, “जहां तक सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के निर्णय की बात है, इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं है।”

इसके साथ ही सेना ने यह भी साफ किया कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच किसी प्रकार की बातचीत तय नहीं है।

यह भी पढ़ें…ISRO की 101वीं उड़ान को लगा झटका, तीसरे चरण में फेल हुआ PSLV-C61 मिशन

गौरतलब है कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने यह सहमति जताई थी कि सीमा और अग्रिम इलाकों में गोलीबारी या किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी फैसला लिया गया था कि दोनों देश सीमाओं पर सैनिकों की संख्या में कमी लाने के लिए तत्क्षण कदम उठाएंगे।

इससे पहले 7 मई को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

सेना अधिकारी ने यह भी बताया कि 11 मई को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया था कि पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ ने भारत को संपर्क कर यह प्रस्ताव रखा था कि दोनों देश शांति बनाए रखें और सैन्य कार्रवाइयों को रोक दें।

First Published - May 18, 2025 | 2:40 PM IST

संबंधित पोस्ट