facebookmetapixel
कोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारीआपके फेंके हुए मोबाइल से बनेंगे देश के इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार का नया प्लान चौंकाएगाH1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटा

Ambani परिवार की संपत्ति भारत की GDP का 10 फीसदी, बना देश का सबसे मूल्यवान कारोबारी परिवार

अंबानी परिवार के बाद सबसे अधिक संपत्ति रखने वाला कारोबारी परिवार है बजाज, जिनकी संपत्ति 7.13 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

Last Updated- August 08, 2024 | 11:24 PM IST
Ira Bindra will be the HR head of Reliance Group, Mukesh Ambani announced

अंबानी परिवार देश का सबसे मूल्यवान कारोबारी परिवार बन कर उभरा है। बार्कलेज-हुरुन इंडिया की ताजा रिपोर्ट में उनकी संपत्ति 25.75 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो भारत की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर है। रिपोर्ट के अनुसार यह परिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में ऊर्जा, रिटेल और दूरसंचार क्षेत्रों में मुख्य तौर पर अपना कारोबार करता है। यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 को कंपनी के मूल्यांकन पर आधारित है।

अंबानी परिवार के बाद सबसे अधिक संपत्ति रखने वाला कारोबारी परिवार है बजाज, जिनकी संपत्ति 7.13 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। पुणे आधारित इस ऑटोमोबाइल कारोबारी समूह का नेतृत्व बजाज परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा नीरज बजाज के हाथों में है।

बिड़ला परिवार को संपत्ति मूल्य के मामले में तीसरा स्थान हासिल है। इस समूह की कमान बिड़ला परिवार की चौथी पीढ़ी के युवा कुमार मंगलम बिड़ला संभाल रहे हैं। यह समूह मुख्य तौर पर धातु, खान, सीमेंट और वित्तीय सेवाओं में कारोबार करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपरोक्त् तीनों प्रमुख कारोबारी परिवारों की कुल संपत्ति 460 अरब अमेरिकी डॉलर है, जो सिंगापुर की जीडीपी के बराबर बैठती है। इस सूची में सज्जन जिंदल को 4.71 लाख करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के साथ चौथे तथा 4.30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नादर परिवार को 5वें स्थान पर रखा गया है।

First Published - August 8, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट