समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को मुंबई में होने वाले ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों की काला बाज़ारी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कॉन्सर्ट के टिकट बहुत जल्दी बिक जाते हैं और फिर उन्हें ब्लैक में बहुत ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है, जो सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जैसे ही बुकिंग शुरू होती है, थोड़े समय में सारे टिकट बिक जाते हैं, और फिर खबर आती है कि वे टिकट ब्लैक मार्केट में लाखों में बेचे जा रहे हैं, जो असली कीमत से 20-50 गुना ज्यादा होते हैं।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बिचौलिए इस अवैध बिक्री से मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे कलाकारों की सही कमाई प्रभावित हो रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “कलाकारों के अधिकारों का हनन होता है, और दूसरी ओर सरकार को मिलने वाला टैक्स भी खत्म हो जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को मनोरंजन का समान अधिकार होना चाहिए, और जब कला सिर्फ पैसे से खरीदी जा सकती है, तो वह एक बिजनेस बन जाती है।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति के म्यूज़िकल कॉन्सर्ट की एडवांस बुकिंग को लेकर देश भर में जो आपाधापी मची है, वो चिंतनीय है। बुकिंग खुलते ही कुछ समय में ही सारी टिकटों का बुक हो जाना और फिर उन टिकटों का बीसों-पचासों गुना दाम पर लाखों में, ब्लैक में बेचे जाने की ख़बर का फैलना शासन-प्रशासन के…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2024
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट बिक्री के दौरान क्या हुआ?
अखिलेश यादव का ये बयान मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों के बिकने के एक दिन बाद आया है। कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए। जबरदस्त मांग को देखते हुए बैंड ने उसी दिन मुंबई में एक और शो की घोषणा कर दी।
कई फैंस निराश हो गए, क्योंकि टिकटों की बिक्री शुरू होते ही बुकमायशो (BookMyShow), जो टिकटों की आधिकारिक वेबसाइट है, भारी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो गई। करीब 1.5 लाख टिकट उपलब्ध थे, जबकि 1 करोड़ लोग टिकट खरीदने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे थे।
यह कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। कोल्डप्ले ने पहले 18 और 19 जनवरी के लिए दो शो की घोषणा की थी, अब तीसरा शो 21 जनवरी को होगा। टिकटों की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक थी। हालांकि, टिकट रीसेल प्लेटफॉर्म जैसे वियागोगो (Viagogo) पर कुछ टिकट 10 लाख रुपये तक बेचे जा रहे थे।