facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Air India Plane Crash: एयर इंडिया हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोकी गईं

हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से नवीनतम जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

Last Updated- June 12, 2025 | 4:06 PM IST
Air India Plane Crash

Air India plane crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। यह निर्णय एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के हादसे के बाद लिया गया, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी।

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “इसके परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद, फिलहाल ऑपरेशन में नहीं है। सभी फ्लाइट ऑपरेशन अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं।” हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से नवीनतम जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम आपसे सहयोग और धैर्य बनाए रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस स्थिति को संभालने में जुटे हैं। जैसे ही नई जानकारी उपलब्ध होगी, उसे साझा किया जाएगा।”

Also read: Air India plane crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 यात्री थे सवार; PM मोदी ने स्थिति का लिया जायजा

ANI के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का कहना है कि एअर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।

DGCA के मुताबिक, कैप्टन सुमीत सभरवाल 8,200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं। सह-पायलट के पास 1,100 घंटों का उड़ान अनुभव था। एटीसी के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी। इसने एटीसी को मेडे कॉल (MAYDAY) दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया। दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - June 12, 2025 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट