Air India plane crash: एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अहमदाबाद स्थित हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने बताया कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे’ (संकट का संकेत) जारी किया, जो पूर्ण आपातकाल को दर्शाता है। विमान में यात्रियों और चालक दल को मिलाकर कुल 242 लोग सवार थे।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार को दुर्घटना के शिकार हुए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि AAIB के महानिदेशक और एजेंसी में जांच निदेशक सहित अन्य लोग अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने कहा कि वह एयर इंडिया के संपर्क में है। एयरलाइन एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक (लंदन) जा रहा था और हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बोइंग ने एक बयान में कहा, “हम उड़ान ‘171’ के संबंध में एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उन्हें (एयर इंडिया) सहायता देने के लिए तैयार हैं।”
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ऑफिस ने एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया। मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।
An Air India plane with 242 passengers onboard has crashed in Gujarat’s Ahmedabad, confirms the State Police Control Room
More details awaited pic.twitter.com/RPAYU8KfUM
— ANI (@ANI) June 12, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है। पीटीआई के मुताबिक, फायर अफसर जयेश खड़िया ने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया, “हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस प्रकार का विमान था।”
एएनआई के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का कहना है कि एअर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
#WATCH | Debris at Air India plane crash site in Ahmedabad; Fire Services and other agencies present at the site pic.twitter.com/z9XsemwDnx
— ANI (@ANI) June 12, 2025
DGCA के मुताबिक, कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं। सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था। एटीसी के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी। इसने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया। दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 90 कर्मियों वाली तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं। एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस समय, हम डीटेल का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे।
Gujarat CM Bhupendra Patel tweets, “I am deeply saddened by the incident of Air India passenger plane crash in Ahmedabad. I have instructed the officials to carry out immediate rescue and relief work and arrange for immediate treatment of the injured passengers on a war footing.… pic.twitter.com/KrNnGWUEOZ
— ANI (@ANI) June 12, 2025
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पोस्ट किया, “अहमदाबाद में एअर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने और घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
डीजीसीए ने बयान जारी कर बताया कि अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के बाद रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, ”गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मैं पुष्टि करता हूं कि आज एयर इंडिया फ्लाइट 171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, एक दुखद हादसे का शिकार हुई है। इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएँ और हार्दिक सहानुभूति हैं।
इस समय हमारी प्राथमिकता प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करना है। हम दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए पूरी ताकत से प्रयासरत हैं।
जैसे-जैसे हमें अधिक सत्यापित जानकारी मिलेगी, हम आगे अपडेट साझा करते रहेंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय किया गया है और परिवारों को जानकारी प्रदान करने के लिए सहायता टीम का गठन किया गया है।