facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Aero India: पहली बार ‘एयरो इंडिया’ में हिस्सा लेंगे SU-57, F-35 फाइटर जेट; Navy भी करेगी शक्ति प्रदर्शन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वह बेंगलुरु में कार्यक्रम स्थल पर ‘इंडिया पैवेलियन’ का भी उद्घाटन करेंगे।

Last Updated- February 10, 2025 | 7:41 AM IST
Aero India: SU-57, F-35 fighter jets will participate in 'Aero India' for the first time; Navy will also show strength

Aero India 2025: एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘Aero India’ का 15वां संस्करण 10-14 फरवरी तक बेंगलुरू के येलहांका स्थित वायुसेना अड्डे पर आयोजित किया जाएगा। इस एयर शो में पहली बार दुनिया के दो सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट- रूसी Sukhoi Su-57 और अमेरिकी F-35 Lightning II- भाग लेंगे, जो ‘स्टेल्थ’ (रडार से बचने) क्षमताओं से लैंस हैं। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

Aero India में 150 विदेशी कंपनियां लेंगी हिस्सा

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 42,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित और 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ होगा। इसमें कहा गया, “इतिहास में पहली बार, एयरो इंडिया 2025 में दुनिया के दो सबसे एडवांस पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान – रूसी सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग 2 – भाग लेंगे।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वह बेंगलुरु में कार्यक्रम स्थल पर ‘इंडिया पैवेलियन’ का भी उद्घाटन करेंगे। सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने ‘एयरो इंडिया’ के सोमवार को शुरू होने से पहले रविवार को अपने फिजी समकक्ष पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की तथा रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।

Also read: विकसित भविष्य के लिए जरूरी हैं प्लेटफॉर्म

नौसेना के मिग-29के, पोत रोधी हेलीकॉप्टर का होगा प्रदर्शन

भारतीय नौसेना ‘एयरो इंडिया 2025’ में चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान मिग-29के, ‘सीकिंग 42बी’ और पोत रोधी हेलीकॉप्टर समेत नौसेना विमानन के विभिन्न प्रकार के विमानों एवं उपकरणों का प्रदर्शन करेगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नौसेना इसके अलावा प्रदर्शनी क्षेत्र में हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) का भी प्रदर्शन करेगी। इस विमान को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीए) ने डिजाइन किया है और इसका निर्माण बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘एयरो इंडिया 2025 का उपयोग आम लोगों को विभिन्न प्रकार के नौसैन्य विमानों से अवगत कराने और उन्हें प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में किया जा रहा है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसमें चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान मिग-29के, कामोव 31 हवाई पूर्व चेतावनी हेलीकॉप्टर, सीकिंग 42बी और एमएच 60 आर पनडुब्बी रोधी और पोत रोधी हेलीकॉप्टर शामिल होंगे।’’

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - February 10, 2025 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट