facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

हरियाणा विधानसभा में 93% करोड़पति विधायक, औसतन 16.45 करोड़ रुपये की संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 26 विधायकों ने अपनी शै​क्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक, जबकि 60 विधायकों ने स्नातक या इससे ऊपर घो​षित की है।

Last Updated- September 04, 2024 | 6:35 AM IST
Jammu and Kashmir elections: Most of the 873 candidates are millionaires, average wealth Rs 3.65 crore 873 में से अधिकांश उम्मीदवार करोड़पति, औसत संपत्ति 3.65 करोड़ रुपये

हरियाणा विधान सभा में प्रत्येक विधायक के पास औसतन 16.45 करोड़ रुपये की संप​त्ति है। राज्य में कुल 90 विधायक हैं। इनमें से 87 विधायकों के हलफनामे के अनुसार 81 यानी 93 प्रतिशत विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अ​धिक की संप​त्ति है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 41 विधायकों में प्रत्येक के पास औसतन 12.11 करोड़ रुपये की संप​त्ति है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 29 विधायक हैं और उनमें प्रत्येक के पास 12.77 करोड़ रुपये की संप​त्ति बताई गई है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 विधायकों में प्रत्येक 25.26 करोड़ रुपये की संप​त्ति का मालिक है। हरियाणा लोकहित पार्टी के इकलौते विधायक के पास 95.43 करोड़ रुपये की संप​त्ति है। इसी प्रकार इनेलो का भी एक विधायक है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार उसके पास भी 65.41 करोड़ रुपये की संप​त्ति बताई गई है। पांच निर्दलीय विधायक भी औसतन 30.10 करोड़ रुपये की संप​त्ति के वारिस हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 26 विधायकों ने अपनी शै​क्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक, जबकि 60 विधायकों ने स्नातक या इससे ऊपर घो​षित की है। राज्य के 27 विधायकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच है जबकि 60 विधायकों की उम्र 51 से 80 साल के बीच है। राज्य के 87 विधायकों में 9 महिलाएं हैं। राज्य के 12 विधायकों ने अपने ​खिलाफ आपरा​धिक मामलों का खुलासा हलफनामे में किया है। इनमें 6 पर गंभीर अपराध के मुकदमे चल रहे हैं।

First Published - September 4, 2024 | 6:35 AM IST

संबंधित पोस्ट