facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

हरियाणा विधानसभा में 93% करोड़पति विधायक, औसतन 16.45 करोड़ रुपये की संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 26 विधायकों ने अपनी शै​क्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक, जबकि 60 विधायकों ने स्नातक या इससे ऊपर घो​षित की है।

Last Updated- September 04, 2024 | 6:35 AM IST
Jammu and Kashmir elections: Most of the 873 candidates are millionaires, average wealth Rs 3.65 crore 873 में से अधिकांश उम्मीदवार करोड़पति, औसत संपत्ति 3.65 करोड़ रुपये

हरियाणा विधान सभा में प्रत्येक विधायक के पास औसतन 16.45 करोड़ रुपये की संप​त्ति है। राज्य में कुल 90 विधायक हैं। इनमें से 87 विधायकों के हलफनामे के अनुसार 81 यानी 93 प्रतिशत विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अ​धिक की संप​त्ति है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 41 विधायकों में प्रत्येक के पास औसतन 12.11 करोड़ रुपये की संप​त्ति है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 29 विधायक हैं और उनमें प्रत्येक के पास 12.77 करोड़ रुपये की संप​त्ति बताई गई है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 विधायकों में प्रत्येक 25.26 करोड़ रुपये की संप​त्ति का मालिक है। हरियाणा लोकहित पार्टी के इकलौते विधायक के पास 95.43 करोड़ रुपये की संप​त्ति है। इसी प्रकार इनेलो का भी एक विधायक है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार उसके पास भी 65.41 करोड़ रुपये की संप​त्ति बताई गई है। पांच निर्दलीय विधायक भी औसतन 30.10 करोड़ रुपये की संप​त्ति के वारिस हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 26 विधायकों ने अपनी शै​क्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक, जबकि 60 विधायकों ने स्नातक या इससे ऊपर घो​षित की है। राज्य के 27 विधायकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच है जबकि 60 विधायकों की उम्र 51 से 80 साल के बीच है। राज्य के 87 विधायकों में 9 महिलाएं हैं। राज्य के 12 विधायकों ने अपने ​खिलाफ आपरा​धिक मामलों का खुलासा हलफनामे में किया है। इनमें 6 पर गंभीर अपराध के मुकदमे चल रहे हैं।

First Published - September 4, 2024 | 6:35 AM IST

संबंधित पोस्ट