facebookmetapixel
गौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोप

IIT बॉम्बे में 36% छात्रों को अभी तक नहीं मिली नौकरी, प्लेसमेंट सीजन में आई गिरावट!

IIT बॉम्बे के लिए यह भी पहली बार हुआ कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिला।

Last Updated- April 03, 2024 | 9:24 PM IST
IIT-Bombay and UIDAI join hands to develop touchless biometric system

हर साल IIT बॉम्बे के छात्र दिसंबर से फरवरी तक चलने वाले प्लेसमेंट सीज़न का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल भी 2000 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि 36% छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। 712 छात्र अभी भी नौकरी की तलाश में हैं। प्लेसमेंट सीज़न मई तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह देखना बाकी है कि आने वाले हफ्तों में कितने छात्रों को नौकरी मिलती है।

पिछले साल के मुकाबले 2.8% स्टूडेंट्स को नहीं मिला प्लेसमेंट

हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल बिना प्लेसमेंट वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जो 35.8% तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में 2.8% अधिक है।

2023 में, आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड 2,209 छात्रों में से केवल 1,485 को प्लेसमेंट मिला था, जिससे 32.8% छात्र बिना नौकरी के रह गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, यह कैंपस प्लेसमेंट रेट में कठिनाइयों को उजागर करता है।

आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल के एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) को बताया कि वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण इस साल कैंपस में कंपनियों को आकर्षित करना कठिन था।

निर्धारित वेतन पैकेज देने को तैयार नहीं थीं कंपनियां

अधिकारी ने कहा, कई कंपनियां IIT बॉम्बे द्वारा निर्धारित वेतन पैकेज देने को तैयार नहीं थीं, जिसके कारण बातचीत में देरी हुई। इस साल, अधिकांश भर्ती करने वाली कंपनियां भारत से थीं, जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रभुत्व से अलग है।

IIT बॉम्बे के लिए यह भी पहली बार हुआ कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिला। यह सेक्टर IIT बॉम्बे के लिए सबसे लोकप्रिय है और पहले 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा है।

IIT बॉम्बे के एक प्रोफेसर ने हाई एवरेज सैलरी बनाए रखने के लिए हाई सैलरी पैकेज हासिल करने पर जोर देने की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह रणनीति औसत छात्र की कमाई को नजरअंदाज करती है।

हाई सैलरी पाने के लिए ऑफर्स लेटर्स ठुकराते हैं स्टूडेंट्स

प्रोफेसर का कहना है कि हाई सैलरी पैकेज पर फोकस करने से छात्रों को अन्य नौकरी के ऑफर लेटर्स को अस्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाता है, जो उनके लिए बेहतर हो सकते हैं। प्रोफेसर ने IIT बॉम्बे प्लेसमेंट सेल की कम्युनिकेशन रणनीति की भी आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल “प्लेसमेंट प्रोपागेंडा” में लिप्त है और वास्तविक आंकड़ों को गलत तरीके से पेश कर रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि शुरुआत में दिसंबर में प्लेसमेंट के पहले फेज के दौरान यह घोषणा की गई थी कि 85 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर मिले थे, लेकिन बाद में यह आंकड़ा केवल 22 छात्रों तक सीमित कर दिया गया।

प्रोफेसर ने कहा कि प्लेसमेंट में हुई कुछ घटनाओं ने छात्रों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। प्रोफेसर ने कहा कि कोविड-19 के बाद नौकरी बाजार में अनिश्चितता के कारण छात्र पहले से ही चिंतित हैं। यह चिंता IIT बॉम्बे प्लेसमेंट में हुई घटनाओं के कारण और बढ़ गई है। कई छात्रों ने निजी कॉलेजों से मिले बेहतर प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए IIT दिल्ली के कैंपस ऑफर को अस्वीकार कर दिया।

First Published - April 3, 2024 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट