facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

इस साल के अंत तक और 2000 सरकारी कर्मचारियों का होगा प्रमोशन : Jitendra Singh

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान के मुताबिक, ASO और अन्य ग्रेडों में अन्य 2000 पदोन्नतियां प्रक्रिया में है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उन्हें पदोन्नत कर दिया जाएगा।

Last Updated- August 01, 2023 | 9:05 AM IST
Union Minister Jitendra Singh

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने सोमवार को बताया कि सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) और अन्य ग्रेडों में लगभग 2,000 पदोन्नति प्रक्रिया में हैं और इस साल के अंत तक इस प्रक्रिया के पूरा होने की संभावना है।

केंद्रीय सचिवालय कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया।

इस बैठक में केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) फोरम के प्रतिनिधि और सीमित विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा (एलडीसीई) के सीधी भर्ती वाले कर्मचारी शामिल थे।  तीनों प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से मंत्री के साथ बैठक की थी। कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने बताया कि पिछले साल बड़े पैमाने पर लगभग नौ हजार पदोन्नतियां की गई थी और उससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) तीन वर्षों में चार हजार पदोन्नतियां दे चुका है।

ये भी पढ़ें: ITR Filing: आखिरी दिन दाखिल हुए 26.74 लाख आईटीआर रिटर्न

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात को लेकर बहुत गंभीर हैं कि मेहनती और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को काम के अनुकूल माहौल के साथ-साथ समय पर सेवा लाभ भी प्रदान किया जाए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमेशा तत्पर रहें।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए बड़े पैमाने पर पदोन्नति दे रही है ताकि लंबे समय तक ठहराव की समस्या को दूर किया जा सके।

बयान के मुताबिक, एएसओ और अन्य ग्रेडों में अन्य 2,000 पदोन्नतियां प्रक्रिया में है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उन्हें पदोन्नत कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM Jan Dhan की सफलता की कुंजी मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी

First Published - August 1, 2023 | 9:04 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट