facebookmetapixel
LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहक

PM Jan Dhan की सफलता की कुंजी मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी

भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक जिन राज्यों में मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी कम है, वहां महिलाएं पीएमजेडीवाई से कम लाभान्वित हैं।

Last Updated- July 31, 2023 | 10:45 PM IST

महिला सशक्तीकरण भूमिका निभाने वाली दो सरकारी योजनाओं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MANREGA) और प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) में सकारात्मक सहसंबंध है। भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक जिन राज्यों में मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी कम है, वहां महिलाएं पीएमजेडीवाई से कम लाभान्वित हैं।

अभी पीएमजेडीवाई से करीब 55 फीसदी महिलाएं लाभान्वित हैं। हालांकि मनरेगा में महिलाओं की राष्ट्रीय भागीदारी 57.4 फीसदी थी। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर बड़े राज्यों में मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 33 फीसदी से अधिक है जबकि कुछ राज्यों में राष्ट्रीय औसत से कम है।

अन्य सरकारी आंकड़ों के अनुसार मनरेगा में महिलाओं की भागादारी वाले शीर्ष राज्यों केरल (89.82 प्रतिशत), पुदुच्चेरी (87.48 प्रतिशत), तमिलनाडु (86.41 प्रतिशत), गोवा (78.4 प्रतिशत), राजस्थान (68.17 प्रतिशत) और पंजाब (66.55 प्रतिशत) हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएमजेडीवाई वाले शीर्ष राज्य तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक और केरल हैं।

पीएमजेडीवाई में महिलाओं की संख्या 55 प्रतिशत

यह रिपोर्ट एसबीआई के समूह प्रमुख आर्थिक सलाहकार सौम्या कांति घोष ने तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘पीएमजेडीवाई का ध्येय अलग-थलग पड़े वर्गों – कमजोर वर्गों और कम आय समूहों विशेषकर महिलाओं तक वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। अभी पीएमजेडीवाई में महिलाओं की संख्या 55 प्रतिशत है। महिला लाभार्थियों के राज्य-वार आंकड़ा से जानकारी मिलती है कि इन दोनों योजनाओं में महिलाओं के राष्ट्रीय औसत से अधिक भागीदारी दक्षिण भारत के राज्यों की है।

एसबीआई की यह रिपोर्ट तब आई जब भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मार्च, 2023 में समाप्त हुए साल में महिला ग्राहकों के कुल जमा में 20.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

ग्रामीण क्षेत्र से जमा राशि में महिलाओं की जमा राशि भी बढ़ चुकी है। यह महामारी के बाद के दौर में बढ़ी है। यह वित्त वर्ष 19 (महामारी से पहले के वर्ष) में 25 फीसदी थी जो वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 30 फीसदी हो गई है।

First Published - July 31, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट