पिछले हफ्ते स्मार्ट पोर्टफोलियो के फंड मैनेजरों ने मुनाफा हासिल करने के मकसद से काफी सक्रियता दिखाई और उनमें काफी हद तक होड़ भी बनी रही।
दरअसल बाजार में मंदी के रुख को देखते हुए उनकी कोशिश कुछ चुनिंदा शेयरों से बाहर निकलने की रही। स्मार्ट पोर्टफोलियो के बीएसई 200 बेंचमार्क में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बेंचमार्क का नेटवर्थ अब लगभग 3 फीसदी बढ़कर 5.91 लाख रुपये हो गया है जो पहले 5.74 लाख रुपये था।
हालांकि 1 सितंबर 2008 को शुरू हुए स्मार्ट पोर्टफोलियो के बेंचमार्क पोर्टफोलियो की वैल्यू अब तक लगभग 41 फीसदी गिरी हुई है। फंड मैनेजर लगातार शुद्ध बिकवाल बने रहे और उन्होंने लगभग 5.43 लाख रुपये तक के शेयर बेचे। इनमें से केवल आनंद अग्रवाल ने अकेले ही 3.05 लाख रुपये के शेयर बेचे। फंड मैनेजरों ने पिछले हफ्ते 32 कारोबारी सौदे किए जिनमें से केवल छह सौदे ही खरीदारी के थे।
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर, एनाम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा ने पिछले हफ्ते 10 सौदे किए जिनमें से दो खरीदारी के सौदे थे। उन्होंने 68 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 2.23 लाख रुपये के शेयर बेचे। अगर अंतर देखें तो उनकी शुद्ध बिक्री 1.55 लाख रुपये तक रही। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और आईडिया सेल्यूलर के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा।
दूसरी तरफ पुजारा ने पंजाब नेशनल बैंक में 17 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 14 फीसदी से ज्यादा और गेल के साथ-साथ सेसा गोवा में हरएक में 11 फीसदी का मुनाफा कमाया। लेकिन उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा। उन्होंने एक हफ्ते पहले ही अपने नकदी का स्तर 4.08 लाख रुपये से बढ़ा कर 5.63 लाख रुपये कर दिया है। सप्ताह के अंत में पुजारा का नेटवर्थ पिछले हफ्ते के मुकाबले 1.3 फीसदी बढ़कर 8.67 लाख रुपये हो गया।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने पिछले हफ्ते आठ सौदे करके अपने कारोबार को संतुलित करने की कोशिश की। उन्होंने खरीद और बिक्री के चार-चार सौदे किए। शेट्टी ने 36 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 48 हजार रुपये के शेयर बेचे। उन्होंने पावर फाइनैंस और गोदरेज कंज्यूमर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।
इस दौरान उन्होंने पावर फाइनैंस में 9.5 फीसदी, मारुति में 7.8 फीसदी, टाटा स्टील में 5.7 फीसदी और गोदरेज कंज्यूमर में 2.3 फीसदी का लाभ भी दर्ज किया। सप्ताह के अंत में शेट्टी का नेटवर्थ 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8.87 लाख पर पहुंच गया जो एक सप्ताह पहले 8.82 लाख रुपये था।
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल पिछले सप्ताह आक्रामक बिकवाल बने रहे। उन्होंने 12 बिक्री सौदों को अंजाम दिया। इसके तहत उन्होंने 3.05 लाख रुपये के शेयर बेचे। अग्रवाल ने अपने प्रत्येक सौदे में मुनाफा दर्ज किया। उन्होंने जेट एयरवेज के शेयरों में लगभग 46 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 29 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया। उन्हें ऐक्सिस बैंक के शेयरों में 25.5 फीसदी और इंडियन बैंक में 19 फीसदी का लाभ हुआ।
बैंकिंग शेयरों की बिकवाली से उन्हें संचयी आधार पर लगभग 13 फीसदी का शुद्ध मुनाफा हुआ। सप्ताह के अंत में अग्रवाल ने सिर्फ दो शेयर अपने पास बनाए रखे। दोनों शेयर – रिलायंस कम्युनिकेशंस और इंडियन बैंक – क्रमश: 14.5 फीसदी और 17.5 फीसदी ऊपर थे। उनका नेटवर्थ बढ़कर अब 8.68 लाख रुपये हो गया है जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 3 फीसदी अधिक है। अब उनके पास नकदी पहले से ज्यादा हो गई है। यह रकम है 8.17 लाख रुपए।
अमर अंबानी, उपाध्यक्ष (शोध)
इंडिया इन्फोलाइन
अपने दो सौदों के जरिये अमर अंबानी दो फार्मा शेयरों से बाहर हुए। उन्होंने सन फार्मा और ल्यूपिन में क्रमश: 4.4 फीसदी और 5.7 फीसदी का लाभ दर्ज किया। अंबानी के पास अब उनके पोर्टफोलियो में सिर्फ दो शेयर बचे हैं। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में नकदी का उच्च स्तर बनाए रखा है। उनका नकदी का स्तर अब 9.60 लाख रुपये है जो एक सप्ताह पहले के नकदी के स्तर 8.89 लाख रुपये से काफी अधिक है। अंबानी का नेटवर्थ अब लगभग ब्रेक-ईवन यानी बिना नफा-नुकसान के 9.99 लाख रुपये पर है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े-
www.business-standard.com/smartportfolios