facebookmetapixel
मद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’

आया भूमि का कानून तो उतरा तेजी का जुनून

Last Updated- December 05, 2022 | 9:24 PM IST

जहां अन्य शहरों में रियल एस्टेट सातवें आसमान पर है, वहीं उत्तराखंड में रियल एस्टेट कारोबार में मंदी छाई हुई है।


इस प्रदेश में रियल एस्टेट कारोबार में छाई मंदी के कई कारण गिनाए जा सकते हैं। अगर विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश में भूमि संबंधी कानून में संशोधन, स्टांप शुल्क एवं सर्किल दरों में बढ़ोतरी और इसी तरह के अन्य कारणों की वजह से राज्य में प्रॉपर्टी कारोबार पर हथौड़ा चला है।

आर्थिक मंदी और मुद्रास्फीति की दरों में बढ़ोतरी के बावजूद यहां की प्रॉपर्टी दरों में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है। इसकी वजह निर्माण कार्यों के लिए जमीन की भारी किल्लत है। गौरतलब है कि बीते साल प्रॉपर्टी के दाम में एकाएक गिरावट उस वक्त आई थी, जब भुवन चंद्र खंडूड़ी सरकार ने भूमि कानूनों में संशोधन किया। नए कानून के मुताबिक राज्य से बाहर रहने वाले लोगों के राज्य में 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीदने पर रोक लगा दी गई।

इसमें कोई शक नहीं कि इन नए कानून से रियल एस्टेट कारोबार को जबर्दस्त झटका लगा है। यह भी विदित है कि उत्तराखंड सरकार ने रियल एस्टेट डेवेलपर्स और प्रॉपर्टी डीलरों की गुहार को अनसुना करते हुए यह फरमान जारी किया था कि जो लोग भी गैर-शहरी इलाकों में घर बनाना चाहते हैं, उन्हें 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन नहीं मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले की सरकार के कार्यकाल में यानी साल 2003 में इसकी अधिकतम सीमा 500 वर्ग मीटर थी।

लेकिन नई सरकार बनने के साथ ही भूमि कानून में भी संशोधन कर दिया गया।विशेषज्ञों ने बताया कि नए भूमि कानून की वजह से रियल एस्टेट कंपनियां राज्य में किसी भी नई योजना को लागू नहीं कर पा रही है। वह फिलहाल तब तक इंतजार करेगी जब तक कि सरकार भूमि संबंधी प्रावधानों में बदलाव नहीं करती है।कुल मिलाकर इस प्रदेश में रियल एस्टेट कंपनियों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है।

एक तरफ तो इन कंपनियों को कानून के दायरे में बांध दिया गया है तो दूसरी ओर सरकार ने स्टांप शुल्क और सर्किल दरों को बढ़ा दिया। यही वजह है कि राज्य में प्रॉपर्टी कारोबार को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़रही है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के डीजीएम महीप कुमार ने बताया, ”भूमि संबंधी कड़े प्रावधानों, मुद्रास्फीति की दरों में इजाफा और इसी तरह के अन्य कारणों की वजह से उत्तराखंड में रियल एस्टेट कारोबार बूरी तरह प्रभावित हुआ है।”

First Published - April 14, 2008 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट