भारत के सबसे पुराने म्युचुअल फंड यूनिट स्कीम 1964 (यूएस-64) के तकरीबन 12 लाख निवेशकों की अगले महीने चांदी होगी।
दरअसल, 44 साल पुराने यूएस-64 स्कीम की परिपक्वता अवधि 31 मई, 2008 को पूरी हो रही है और इसके लिए यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) 8,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि देने को राजी हो गई है।
इससे निवेशकों को मूल रकम के साथ-साथ भारी ब्याज भी मिलेगा। गौरतलब है कि जब सेंसेक्स 4000 के स्तर को पार किया था, तब यूटीआई दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था।