facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

UCO Bank Results: पहली तिमाही में यूको बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 607 करोड़

बैंक के कुल ऋण में गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) गिरकर 2.63 प्रतिशत हो गईं जबकि यह एक साल पहले 3.32 प्रतिशत थीं।

Last Updated- July 21, 2025 | 10:24 PM IST
UCO Bank approaches CBI for probing IMPS glitch, says systems safe

यूको बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के शुद्ध मुनाफे में 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 607 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि यह वित्त वर्ष 25 में 551 करोड़ रुपये था। जून तिमाही की समाप्ति पर कोलकाता स्थित इस सरकारी बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ। इस क्रम में बैंक के कुल ऋण में गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) गिरकर 2.63 प्रतिशत हो गईं जबकि यह एक साल पहले 3.32 प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए या फंसा हुआ ऋण बीते साल के 0.78 प्रतिशत से गिरकर 0.45 प्रतिशत हो गया। हालांकि पहली तिमाही में फंसे हुए ऋण बढ़कर 463 करोड़ रुपये हो गए जबकि यह बीती साल की समान अवधि में 397 करोड़ रुपये थी। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 95.76 प्रतिशत से सुधर कर 96.88 प्रतिशत हो गया।  

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी अश्वनी कुमार ने परिणाम घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुल ब्याज आय और गैर ब्याज आय दोनों में वृद्धि होने से प्राथमिक तौर पर वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया, ‘ऋणों की ब्याज आय सालाना आधार पर 6,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,400 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा संचालन खर्च मात्र 4 प्रतिशत बढ़ा है जो आवश्यकता से कहीं कम है। इससे लाभप्रदता में और इजाफा हुआ।’

First Published - July 21, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट