पिछले हफ्ते कमजोर दायरे के बीच बाजार काफी फीका रहा। बेंचमार्क बीएसई 200 सूचकांक 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,378 अंक पर जा पहुंचा।
इसी तरह 1 सितंबर 2008 को शुरू हुए स्मार्ट पोर्टफोलियो में 10 लाख रुपये निवेश किया गया था। अब इसकी वैल्यू गिरकर 6.12 लाख रुपये हो गई, जो एक हफ्ते पहले तक 6.21 लाख रुपये था। बेंचमार्क सूचकांक और पोर्टफोलियो में निवेश किए जाने वाले फंड की वैल्यू गिरकर 38 फीसदी हो गई है।
पिछले हफ्ते स्मार्ट पोर्टफोलियो के फंड मैनेजरों का प्रदर्शन अच्छा रहा, क्योंकि हरेक के निवेश में शून्य से 0.5 फीसदी की मामूली गिरावट आई। चारों फंड मैनेजरों ने पिछले हफ्ते कुल 9 सौदे किए। इनमें से 5 सौदे खरीदारी और 4 बिकवाली के थे।
सभी फंड मैनेजरों ने मिलकर 88,321 रुपये का शेयर खरीदा और 85,052 रुपये का स्टॉक बेचा। बाजार में बहुत ज्यादा गतिविधि नहीं दिखी। इसी वजह से स्मार्ट पोर्टफोलियो में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। आज हम आपको बताएंगे कि फंड मैनेजरों के किस स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहा और कौन सा स्टॉक उनके काम नहीं आया।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी ने पिछले हफ्ते एक ही सौदा किया और वे रेणुका शुगर से बाहर आ गए। ऐसा करने पर उन्हें 6.3 फीसदी का मुनाफा हुआ। जहां तक अंबानी के स्मार्ट पोर्टफोलियो के शुरुआत की बात है, उन्होंने कुल 27 सौदे किए, जिसमें खरीदारी और बिकवाली भी शामिल है।
इनमें से 15 सौदों में उन्हें मुनाफा मिला और बाकी घाटे में रहे। रिलायंस में उन्हें 40.5 फीसदी का मुनाफा मिला। जिससे उनकी पूंजी में 12,117 रुपये का इजाफा हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट पर उनका दांव बहुत बुरा रहा और उन्हें 29.3 फीसदी, यानी 9,496 रुपये का घाटा हुआ।
फिलहाल, उनके पास रिलायंस कम्युनिकेशन के 16,000 रुपये तक के शेयर हैं। इसके साथ ही उनके पास 9.79 लाख नकद है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने चार सौदे किए, जिसमें 2 खरीदारी के सौदे थे और इतने ही सौदे बिकवाली के थे। उन्होंने सनफार्मा को भी अपने पोर्टफोलियो से जोड़ा। वे ल्युपिन से निकल आए और साथ ही उन्होंने अरेवा टी ऐंड डी की हिस्सेदारी में कमी की।
ऐसा करने से उन्हें ल्युपिन में लगभग 17 फीसदी का घाटा हुआ। जबकि उन्हें अरेवा टी ऐंड टी में 4 फीसदी का मामूली मुनाफा हुआ। शेट्टी ने कुल 114 सौदे किए। उनमें से 53 सौदे में उन्हें मुनाफा हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक में उनका दांव बहुत सही रहा और उन्हें 52 फीसदी का मुनाफा हुआ। जबकि ग्लेनमार्क फार्मा में निवेश से उन्हें 58 फीसदी का घाटा हुआ। फिलहाल उनके पोर्टफोलियो में 10 स्टॉक हैं, जिसमें से 4 मुनाफे में हैं। उनका नेटवर्थ 9.03 लाख रुपये का है, जिसमें से 6.69 लाख रुपये नकद है।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल ने पिछले हफ्ते महज एक ही सौदा किया। जेट एयरवेज में उन्होंने 9.5 फीसदी के मुनाफे साथ अपनी आधी हिस्सेदारी बेच दी। अग्रवाल ने कुल 73 सौदे किए, इसमें से 34 सौदों में उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा मिला।
सत्यम कंप्यूटर में उनका दांव बेहतर रहा और उन्होंने 49 फीसदी का मुनाफा कमाया। लेकिन उन्हें डेक्कन एविएशन में 67.5 फीसदी का घाटा हुआ। सप्ताह के अंत में अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में आरकॉम और जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बनाए रखी।
कश्यप पुजारा
फं ड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा ने पिछले हफ्ते जमकर खरीदारी की। पिछले हफ्ते सभी फंड मैनेजरों ने कुल 88,321 रुपये निवेश किए। इसमें से केवल पुजारा ने तीन सौदे करके 60,160 रुपये का शेयर खरीदा।
उन्होंने अपने पोर्टफोलियों में सनफार्मा और बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर जोड़ा और गेल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। पुजारा ने 22 सौदे किए जिसमें से केवल चार सौदे में मुनाफा कमाने का मौका मिला। उनके लिए स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर बहुत मुनाफे का सौदा रहा और उन्हें 70.5 फीसदी का फायदा हुआ।
रिलायंस में उन्हें 34.9 फीसदी का घाटा हुआ। मौजूदा वक्त में उनके पास 7 स्टॉक हैं जिसमें से तीन मुनाफे में हैं। हफ्ते के अंत में पुजारा ने पुजारा के पास 5.81 लाख रुपये नकद हैं।
