facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमान

SBI के शेयर नए शिखर पर, 1 महीने में 17% की बढ़ोतरी; मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के करीब

SBI प्रबंधन को उम्मीद है कि पूरे साल क्रेडिट ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रहेगी।

Last Updated- December 19, 2023 | 2:05 PM IST
SBI

SBI Stocks: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर मंगलवार को इंट्रा डे ट्रेड में BSE पर लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 659.50 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। मीडियम टर्म में बेहतर लाभ मिलने की उम्मीदों के बीच फिलहाल इस बैंक के शेयरों में जबरदस्त लिवाली देखने को मिल रही है।

पिछले एक महीने में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) के शेयर ने 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसकी तुलना में, S&P BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 लगभग 9 फीसदी ऊपर हैं, जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Bank index) इस अवधि के दौरान 14 फीसदी बढ़ा है।

शेयरों की कीमतों में तेज उछाल ने SBI के बाजार पूंजीकरण (MCap) को 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। दोपहर 12:34 बजे, SBI का बाजार पूंजीकरण 5.86 लाख करोड़ रुपये था और यह ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल करने से 2 प्रतिशत दूर है। NSE और BSE पर अब तक संयुक्त रूप से 1.19 करोड़ इक्विटी शेयरों की अदला-बदली के साथ काउंटर पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया।

SBI प्रबंधन को उम्मीद है कि पूरे साल क्रेडिट ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रहेगी। जबकि रिटेल पिछले कुछ वर्षों में ओवरऑल क्रेडिट ग्रोथ का प्रमुख चालक रहा है, हाल की तिमाहियों में कॉर्पोरेट ऋण भी अच्छी गति से बढ़ रहे हैं। SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा है कि बैंक ने असुरक्षित खुदरा ऋण पर अपनी रफ्तार धीमी कर ली है क्योंकि बैंक स्वस्थ विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, ‘कंपनियों की तरफ से स्थिर मांग के बीच हालांकि ऋण की कुल वृद्धि दर 15 प्रतिशत पर टिके रहने की संभावना है।’

यह भी पढ़ें: असुरक्षित कर्ज पर स्टेट बैंक सतर्क, SBI चेयरमैन ने कहा- कर्ज की कुल वृद्धि दर 15 फीसदी पर टिके रहने की संभावना

पिछले हफ्ते, SBI ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि वह भारत में सोलर पीवी परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए KfW (जर्मन डेवलपमेंट बैंक) के साथ 7 करोड़ यूरो की क्रेडिट लाइन पर हस्ताक्षर करेगा।

SBI एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, और 55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बैलेंस शीट के साथ भारत का सबसे बड़ा बैंक है। कोविड के बाद, बैंक ने व्यवसाय वृद्धि के साथ-साथ परिसंपत्ति गुणवत्ता दोनों में निरंतर सुधार किया है। मजबूत वितरण नेटवर्क, विविध उत्पाद मिश्रण और बड़ा ग्राहक आधार बैंक की मुख्य ताकतें हैं जो इसे पीएसयू बैंकिंग क्षेत्र में सर्वोत्तम ऑपरेटिंग मेट्रिक्स प्रदान करने में सक्षम बनाती हैं।

First Published - December 19, 2023 | 2:05 PM IST

संबंधित पोस्ट