देश के सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 62 फीसदी बढ़कर 15,477 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
SBI का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 14,205 करोड़ रहा है, जो पिछले साल समान अवधि में 8,432 करोड़ रुपये और इससे पिछली जुलाई-सितंबर तिमाही में 13,265 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय तीसरी तिमाही में 98,084 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 78,351 करोड़ रुपये रही थी।
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Q3 results: मुनाफे में आया 75 फीसदी का जोरदार उछाल, NPA भी घटा
इस साल तीसरी तिमाही में बैंक का परिचालन खर्च 24,317 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 20,839 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) के लिए प्रावधान लगभग आधा होकर 1,586 रुपये रह गया।