भारतीय फिल्मोद्योग पिछले दो वर्षों से तकरीबन 17 प्रतिशत की तेजी से विकास कर रहा है और यही गति जारी रही तो वित्तीय वर्ष 2011 तक इसके 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की संभावना है।
श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड (एसएसीवीएल) ने पांच हिट फिल्में वितरित कर अपनी प्रतिस्पर्धा का सबूत दिया है। कंपनी ने अपने प्रोडक्शन और वितरण कारोबार को विस्तार देने के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की हैं। अगले दो वर्षों में इसकी 13 फिल्में रिलीज होंगी।
अपने वितरण कारोबार के तहत एसएसीवीएल ने दिल्ली, उतर प्रदेश, पंजाब के क्षेत्रों में जगह बना कर अपनी भौगोलिक उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी फिल्मों के वैश्विक वितरण में भी किस्मत आजमाने की योजना बना रही है।
फिल्मों के निर्माण और वितरण के लिए कोष जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल में एफसीसीबी के जरिये 137 करोड़ रुपये जुटाए। वित्तीय वर्ष 2008-2010 के दौरान एसएसीवीएल की कुल बिक्री दोगुना होने और इसी अवधि के दौरान कुल मुनाफे में 87.4 प्रतिशत सालाना चक्रवृध्दि बढ़त दर का इजाफा होने की संभावना है। कंपनी का शेयर वित्तीय वर्ष 2009 और वित्तीय वर्ष 2010 की अनुमानित आय के क्रमश: 14.1 गुना और 9.7 गुना पर कारोबार कर रहा है।
श्री अष्टविनायक सिने विजन
सिफारिश : 386 रुपये
मौजूदा भाव: 402 रुपये
लक्ष्य: 557 रुपये
संभावना: 38.6 प्रतिशत बढ़त की
ब्रोकरेज : नेटवर्थ स्टॉक ब्रोकिंग
भारत में पेंट की प्रति व्यक्ति कम खपत के कारण आवासीय मांग में बढ़ोतरी, विद्युत, सड़क, बुनियादी क्षेत्र जैसे औद्योगिक क्षेत्र में वृद्धि आदि के कारण अगले तीन वर्षों के दौरान पेंट उद्योग 11.85 प्रतिशत सीएजीआर के साथ वित्तीय वर्ष 2010 तक 15,670 करोड़ रुपये का होने की संभावना है।
इसका सबसे अधिक फायदा भारतीय पेंट उद्योग की प्रमुख कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड (एपीएल) को मिल सकता है। वित्तीय वर्ष 2010 में एपीएल की बाजार भागीदारी बढ़ कर 42 प्रतिशत हो जाने की संभावना है।
कंपनी के शेयर की कीमत 1200 रुपये है। इसका शेयर वित्तीय वर्ष 2009 की अनुमानित प्रति शेयर आमदनी के 25 गुना और वित्तीय वर्ष 2010 के 19.5 गुना पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि एपीएल वित्तीय वर्ष 2007 में 29.3 रुपये से वित्तीय वर्ष 2010 में 61.7 रुपये से ईपीएस में 28.2 प्रतिशत सीएजीआर दर्ज किए जाने की संभावना है जिसके फलस्वरूप अगले 12 महीनों में इसकी कीमत बढ़कर 1419 रुपये तक पहुंच सकती है।
एशियन पेंट्स
सिफारिश : 1,200 रुपये
मौजूदा भाव : 1205 रुपये
लक्ष्य: 1419 रुपये
संभावना: 17.8 प्रतिशत बढ़त की
ब्रोकरेज : असित सी मेहता
औषधि निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने एस्ट्राजेनेका के साथ कई समझौते किए हैं। दोनों कंपनियों के बीच यह गठजोड़ अल्सर के इलाज की औषधि नेक्सियम की बिक्री के संबंध में किया गया है। 2007 में नेक्सियम की वैश्विक बिक्री 208 अरब रुपये रही। इन समझौतों में एक समझौता एस्ट्राजेनेका और रैनबैक्सी के बीच पेटेंट संबंधी विवाद से जुड़ा हुआ था जिसे अब सुलझा लिया गया है।
रैनबैक्सी मई 2014 में अमेरिका में अल्सर दवा नेक्सियम के जेनरिक रुप की 6 महीने तक बिक्री कर सकेगी। रैनबैक्सी इस दवा की 1920 करोड़ रुपये की कुल बिक्री करेगी। अन्य समझौतों के तहत रैनबैक्सी को मई 2010 से अमेरिका में एस्ट्राजेनेका की नेक्सियम आपूर्ति को व्यवस्थित करने का अधिकार भी होगा।
रैनबैक्सी ने एस्ट्राजेनेका के साथ फेलोडिपाइन ईआर कैप्सूल और ओमेप्राजोल 40 एमजी टेबलेट के लिए भी अथॉरिज्ड जेनेरिक्स समझौता किया है। एंजेल के अनुसार अगले 18 महीनों में इसका भाव 603 रुपये पहुंच सकता है।
रैनबैक्सी लेबोरेटरीज
सिफारिश : 482 रुपये
मौजूदा भाव: 480 रुपये
लक्ष्य: 603 रुपये
संभावना: 25.6 प्रतिशत बढ़त की
ब्रोकरेज : एंजेल ब्रोकिंग
लगातार 8 तिमाहियों के दौरान तिमाही दर तिमाही राजस्व में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद एचसीएल ने वर्ष 2006 से 08 के दौरान तिमाही आधार पर 5.2 प्रतिशत की धीमी बढ़ोतरी दर्ज की। साल दर साल के आधार पर इसके राजस्व में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
रुपये के संदर्भ में तिमाही दर तिमाही इसके राजस्व में 7.1 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। एचसीएल टेक ने इस दौरान 2,000 करोड़ रुपये के पांच सौदों को अंजाम देकर फिर से अपनी पोजीशन मजबूत की है। ये परियोजनाएं दूरसंचार, वित्तीय और हाई-टेक सेवाओं से संबद्ध हैं और अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में फैली हुई हैं।
अच्छे राजस्व, उच्च उपयोग, एसजीऐंडए के फायदे आदि के कारण ईबीआईटीडीए मार्जिन में तिमाही दर तिमाही 22.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 27 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के नुकसान की वजह से अन्य आमदनी काफी कम रही। इसके शुद्ध लाभ में महज 1.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ। एचसीएल टेक का शेयर 283 रुपये तक बढ़ने की संभावना है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज
सिफारिश : 246 रुपये
मौजूदा भाव : 260 रुपये
लक्ष्य: 283 रुपये
संभावना: 8.8 प्रतिशत बढ़त की
ब्रोकरेज : इंडिया इन्फोलाइन