facebookmetapixel
2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूत

कहते हैं विश्लेषक

Last Updated- December 07, 2022 | 9:02 PM IST

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज
सिफारिश : 576 रुपये
मौजूदा भाव: 502.75 रुपये
लक्ष्य मूल्य: 953 रुपये
बढ़त: 89.6 फीसदी
ब्रोकर : एमके ग्लोबल फाइनेंशियल


स्टरलाइट इंडस्ट्रीज इंडिया अपने कारोबार का नये सिरे से पुनर्गठन कर रहा है। नई योजना के मुताबिक मद्रास एल्युमीनियम के सात शेयर स्टरलाइट के चार शेयरों के बदले में दिए जाएंगे। अगर मॉल्को के शेयरों में बढ़ोत्तरी होती है तो फिर स्टरलाइट के शेयरों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

आईवीआरसीएल इंफ्रा.
सिफारिश : 310 रुपये
मौजूदा भाव: 289.25 रुपये
लक्ष्य भाव: 460 रुपये
बढ़त: 59 फीसदी
ब्रोकर: कोटक सिक्योरिटीज

आईवीआरसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स यानी आईवीआरसीएल की वित्तीय वर्ष 2008  वार्षिक रिपोर्ट कंपनी के बेहद मजबूत कारोबारी प्रारूप, सबसे बढ़िया ऑर्डर और इसके सहायक क्षेत्रों में विकास को दर्शाती है। कंपनी के पास जल, इमारतें, ऊर्जा, परिवहन क्षेत्र के जबरदस्त 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। ये कंपनी की कुल ऑर्डर बुक का 64 फीसदी है।

रिलायंस कम्युनिकेशन्स
सिफारिश : 404 रुपये
मौजूदा भाव: 399 रुपये
लक्ष्य : 529 रुपये
बढ़त: 32.6 फीसदी
ब्रोकर : इंडिया इन्फोलाइन

रिलायंस कम्युनिकेशन्स यानी ऑरकॉम के ब्रॉडबैंड कारोबार का वित्तीय वर्ष 2008 के दौरान 56 फीसदी के दर से इजाफा हुआ है। यह विकास भारती की विकास रफ्तार का दोगुना है जबकि वैश्विक राजस्व में कुल 6 फीसदी का इजाफा हुआ है। जुलाई 2008 तक ऑरकॉम के कुल 5.26 करोड़ ग्राहक थे जबकि इसके टॉवरों की कुल संख्या 30,295 थी। 

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी
सिफारिश : 97 रुपये
मौजूदा  भाव: 99.10 रुपये
लक्ष्य : 157 रुपये
बढ़त: 58.4 फीसदी
ब्रोकरेज: रेलिगेयर हाइकेन्स, हैरिसन एंड को.

हिंदुस्तान कं स्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के पास 30 जून 2008 तक 8,250 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे (सावलकोट योजना को छोड़कर)।

First Published - September 14, 2008 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट