facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

RBI की तरफ से AIF में लगाम के बाद पीरामल ने किया प्रावधान

पीरामल एंटरप्राइजेज ने AIF में 3,164 करोड़ रुपये के निवेश को कैपिटल फंड या प्रावधानों के जरिये अपने बहीखाते में समायोजित करने का फैसला लिया है।

Last Updated- December 21, 2023 | 10:10 PM IST
Piramal Pharma's stock shines with brokerage's 'buy' rating, jumps 8% ब्रोकरेज की 'खरीदें' रेटिंग से चमका पीरामल फार्मा का शेयर, 8% उछला

पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और आईआईएफएल फाइनैंस ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंडों (एआईएफ) में लेनदारों के निवेश पर नियम लाए जाने के बाद उन्होंने प्रावधान करना शुरू कर दिया है।

पीरामल एंटरप्राइजेज ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंडों (एआईएफ) में 3,164 करोड़ रुपये के निवेश को कैपिटल फंड या प्रावधानों के जरिये अपने बहीखाते में समायोजित करने का फैसला लिया है।

पीरामल एंटरप्राइजेज के पास एनबीएफसी लाइसेंस है और वह पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस की मूल कंपनी भी है। एंटरप्राइजेज और पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस के कुल 3,817 करोड़ रुपये के निवेश में से सिर्फ 653 करोड़ रुपये एक फंड में है, जिसका किसी देनदार कंपनियों में कोई निवेश नहीं है।

कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, ‘बाकी 3,164 करोड़ रुपये में से 1,737 करोड़ रुपये का डाउनस्ट्रीम निवेश एआईएफ ने तीन इकाइयों में किया है, जो पीरामल एंटरप्राइजेज की देनदार कंपनियां हैं।’

आईआईएफएल फाइनैंस ने खुलासा किया है कि उसकी सहायक आईआईएफएल होम फाइनैंस लिमिटेड ने प्राथमिकता वाले वितरण मॉडल के तहत 161 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगर इसे नहीं बेचा जा सका तो उसकी पूंजी से 100 फीसदी इसे घटाने की दरकार होगी।

आईआईएफएल फाइनैंस ने निवेशकों को सूचित किया कि एआईएफ में उसके 909.81 करोड़ रुपये के निवेश में कोई डाउनस्ट्रीम निवेश शामिल नहीं है, जिसके ऊपर उसका कर्ज या निवेश हो।

फर्म का डाउनस्ट्रीम फर्मों पर 3.28 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है जबकि आईआईएफएल फिनटेक फंड में कुल 21.37 करोड़ रुपये निवेश है।

आईआईएफएल फाइनैंस का शेयर बीएसई पर आज 3.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। पीरामल का शेयर भी लाल निशान के साथ 882 रुपये पर बंद हुआ।

अन्य वित्तीय संस्थानों की तरफ से आधिकारिक खुलासे का अभी इंतजार है, लेकिन आईआईएफएल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि एआईएफ में कुल निवेश का 61 फीसदी से ज्यादा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस की तरफ से किया गया है। हालांकि कुल कर्ज में एआईएफ की हिस्सेदारी महज 5.3 फीसदी है।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि एडलवाइस का कुल निवेश एआईएफ में 11.4 फीसदी होगा और कुल कर्ज की हिस्सेदारी के तौर पर एआईएफ में निवेश करीब 4.4 फीसदी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों का इन निवेश में बहुत ज्यादा योगदान नहीं है।

इस बारे में जानकारी के लिए इंडियाबुल्स, एडलवाइस फाइनैंशियल, सुंदरम अल्टरनेट्स और नाबार्ड को भेजी गई प्रश्नावली का जवाब नहीं मिला।

First Published - December 21, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट