facebookmetapixel
Silver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिमQ2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेRBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंटAxis और Tata MF ने Silver ETF में नया निवेश रोकाStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के करीबStocks To Watch Today: HCLTech के मजबूत नतीजे, LG IPO की एंट्री; आज बाजार में रहेंगे ये स्टॉक्स चर्चा मेंतमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारण

RBI की तरफ से AIF में लगाम के बाद पीरामल ने किया प्रावधान

पीरामल एंटरप्राइजेज ने AIF में 3,164 करोड़ रुपये के निवेश को कैपिटल फंड या प्रावधानों के जरिये अपने बहीखाते में समायोजित करने का फैसला लिया है।

Last Updated- December 21, 2023 | 10:10 PM IST
Piramal Pharma's stock shines with brokerage's 'buy' rating, jumps 8% ब्रोकरेज की 'खरीदें' रेटिंग से चमका पीरामल फार्मा का शेयर, 8% उछला

पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और आईआईएफएल फाइनैंस ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंडों (एआईएफ) में लेनदारों के निवेश पर नियम लाए जाने के बाद उन्होंने प्रावधान करना शुरू कर दिया है।

पीरामल एंटरप्राइजेज ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंडों (एआईएफ) में 3,164 करोड़ रुपये के निवेश को कैपिटल फंड या प्रावधानों के जरिये अपने बहीखाते में समायोजित करने का फैसला लिया है।

पीरामल एंटरप्राइजेज के पास एनबीएफसी लाइसेंस है और वह पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस की मूल कंपनी भी है। एंटरप्राइजेज और पीरामल कैपिटल ऐंड हाउसिंग फाइनैंस के कुल 3,817 करोड़ रुपये के निवेश में से सिर्फ 653 करोड़ रुपये एक फंड में है, जिसका किसी देनदार कंपनियों में कोई निवेश नहीं है।

कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, ‘बाकी 3,164 करोड़ रुपये में से 1,737 करोड़ रुपये का डाउनस्ट्रीम निवेश एआईएफ ने तीन इकाइयों में किया है, जो पीरामल एंटरप्राइजेज की देनदार कंपनियां हैं।’

आईआईएफएल फाइनैंस ने खुलासा किया है कि उसकी सहायक आईआईएफएल होम फाइनैंस लिमिटेड ने प्राथमिकता वाले वितरण मॉडल के तहत 161 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगर इसे नहीं बेचा जा सका तो उसकी पूंजी से 100 फीसदी इसे घटाने की दरकार होगी।

आईआईएफएल फाइनैंस ने निवेशकों को सूचित किया कि एआईएफ में उसके 909.81 करोड़ रुपये के निवेश में कोई डाउनस्ट्रीम निवेश शामिल नहीं है, जिसके ऊपर उसका कर्ज या निवेश हो।

फर्म का डाउनस्ट्रीम फर्मों पर 3.28 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है जबकि आईआईएफएल फिनटेक फंड में कुल 21.37 करोड़ रुपये निवेश है।

आईआईएफएल फाइनैंस का शेयर बीएसई पर आज 3.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। पीरामल का शेयर भी लाल निशान के साथ 882 रुपये पर बंद हुआ।

अन्य वित्तीय संस्थानों की तरफ से आधिकारिक खुलासे का अभी इंतजार है, लेकिन आईआईएफएल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि एआईएफ में कुल निवेश का 61 फीसदी से ज्यादा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस की तरफ से किया गया है। हालांकि कुल कर्ज में एआईएफ की हिस्सेदारी महज 5.3 फीसदी है।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि एडलवाइस का कुल निवेश एआईएफ में 11.4 फीसदी होगा और कुल कर्ज की हिस्सेदारी के तौर पर एआईएफ में निवेश करीब 4.4 फीसदी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों का इन निवेश में बहुत ज्यादा योगदान नहीं है।

इस बारे में जानकारी के लिए इंडियाबुल्स, एडलवाइस फाइनैंशियल, सुंदरम अल्टरनेट्स और नाबार्ड को भेजी गई प्रश्नावली का जवाब नहीं मिला।

First Published - December 21, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट