facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

NRI deposits: विदेश में रह रहे भारतीयों ने जमा किया 93% अधिक धन, सबसे ज्यादा आवक FCNR (B) जमाओं में हुई

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इन खातों में करीब 2.83 अरब डॉलर आए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.44 अरब डॉलर आए थे।

Last Updated- September 21, 2024 | 7:26 AM IST
NRI deposits

वित्त वर्ष 2025 में अप्रैल-जुलाई के दौरान विदेश में रह रहे भारतीयों ने प्रवासी भारतीय (एनआरआई) जमा योजनाओं में करीब 5.82 अरब डॉलर जमा किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत पिछले साल की समान अवधि के दौरान जमा की गई राशि की तुलना में यह 93.35 प्रतिशत ज्यादा है।

जुलाई 2024 में एनआरआई जमा में कुल धन 157.15 अरब डॉलर है। एनआरआई जमा योजना में फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट (एफसीएनआर) जमा, नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) जमा और नॉन रेजीडेंट ऑर्डिनरी (एनआरओ) जमा शामिल है।

अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान सबसे ज्यादा आवक एफसीएनआर (बी) जमाओं में हुई है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इन खातों में करीब 2.83 अरब डॉलर आए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.44 अरब डॉलर आए थे। एफसीएनआर (बी) खातों में जमा धन 28.57 अरब डॉलर है।

एफसीएनआर (बी) खातों में ग्राहक भारत में सावधि जमा करते हैं, जो सीधे विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय होता है और इसकी समयावधि 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है। यह खाता विदेशी मुद्रा में होता है, ऐसे में यह जमा की गई अवधि के दौरान मुद्रा में होने वाले उतार चढ़ाव से सुरक्षित होता है।

एनआरई जमा में इस अवधि के दौरान 1.78 अरब डॉलर आए हैं, जबकि पिछले साल की समान अधि में 56.8 करोड़ डॉलर आए थे। एनआरई खातों में अब कुल जमा 99.98 अरब डॉलर है।

इसी तरह से एनआरओ जमा में वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान 1.2 अरब डॉलर आए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1 अरब डॉलर जमा हुए थे।

एनआरओ जमा में कुल राशि जुलाई 2024 में 28.6 अरब डॉलर थी। एनआरओ खाते में प्रवासियों का धन रुपये में जमा होता है।

First Published - September 21, 2024 | 7:26 AM IST

संबंधित पोस्ट