facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

NPA Sale: Yes Bank की असुरक्षित ऋण बेचने की योजना

येस बैंक 635 करोड़ रुपये का फंसा असुरक्षित ऋण बेचने की योजना बना रहा है

Last Updated- October 29, 2024 | 11:26 PM IST
Yes Bank

निजी क्षेत्र का ऋणदाता येस बैंक 635 करोड़ रुपये का फंसा हुआ असुरक्षित ऋण बेचने की योजना बना रहा है। बैंक ने इन संपत्तियों के अधिग्रहण में दिलचस्पी लेने वाली इकाइयों से 4 नवंबर तक रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है।

बैंक ने इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य 22.80 करोड़ रुपये रखा है। यह सिर्फ 3.59 फीसदी के रिकवरी के बराबर है। इस पोर्टफोलियो में 307 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत ऋण और 327.77 करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड का बकाया शामिल है।

इसके अलावा जेसीएफ येस ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में काम कर रही जेसी फ्लॉवर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) ने 4 कंपनियों के 1,290.18 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को बेचने के लिए पूर्ण नकद आधार पर प्रति-बोली आमंत्रित की है। इन कंपनियों में कार्निवाल फिल्म्स, सिनेमा वेंचर्स, कार्निवाल फिल्म्स एंटरटेनमेंट और स्टारगेज एंटरटेनमेंट शामिल हैं। इसके लिए स्विस चैलेंज नीलामी 18 नवंबर को होगी, जिसकी एंकर बोली सिर्फ 78 करोड़ रुपये है, जो महज 6.04 फीसदी के रिकवरी के बराबर है।

एंकर बोली लगाने वाले के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, जिसे प्रति-बोली के बराबर बोली लगाने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद सफल बोली लगाने वाले के नाम का खुलासा किया जाएगा। यह गैर निष्पादित ऋण येस बैंक के 48,000 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो का हिस्सा था, जिसे उसने जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को 2022 में बेच दिया था। इस पोर्टफोलियो को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी द्वारा 15:85 के नकद और प्रतिभूति रसीद संरचना के तहत 11,200 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसमें जेसी फ्लावर्स ने केवल 15 प्रतिशत का भुगतान नकद में किया।

अधिग्रहण के बाद एआरसी इस पोर्टफोलियो के प्रबंधक के रूप में काम कर रही है, जिससे अधिकतम रिकवरी हो सके। इस पोर्टफोलियो में फंसे हुए और खराब प्रदर्शन कर रहे बड़े कॉरपोरेट ऋण शामिल हैं। इसमें रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परिसंपत्तियों का बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में जेसी फ्लावर्स ने 1,351 करोड़ रुपये बकाये के 5 फंसे ऋण खातों के लिए स्विस चैलेंज विधि से प्रति-बोली आमंत्रित की है।

First Published - October 29, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट