निजी क्षेत्र का ऋणदाता येस बैंक 635 करोड़ रुपये का फंसा हुआ असुरक्षित ऋण बेचने की योजना बना रहा है। बैंक ने इन संपत्तियों के अधिग्रहण में दिलचस्पी लेने वाली इकाइयों से 4 नवंबर तक रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है।
बैंक ने इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य 22.80 करोड़ रुपये रखा है। यह सिर्फ 3.59 फीसदी के रिकवरी के बराबर है। इस पोर्टफोलियो में 307 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत ऋण और 327.77 करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड का बकाया शामिल है।
इसके अलावा जेसीएफ येस ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में काम कर रही जेसी फ्लॉवर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) ने 4 कंपनियों के 1,290.18 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को बेचने के लिए पूर्ण नकद आधार पर प्रति-बोली आमंत्रित की है। इन कंपनियों में कार्निवाल फिल्म्स, सिनेमा वेंचर्स, कार्निवाल फिल्म्स एंटरटेनमेंट और स्टारगेज एंटरटेनमेंट शामिल हैं। इसके लिए स्विस चैलेंज नीलामी 18 नवंबर को होगी, जिसकी एंकर बोली सिर्फ 78 करोड़ रुपये है, जो महज 6.04 फीसदी के रिकवरी के बराबर है।
एंकर बोली लगाने वाले के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, जिसे प्रति-बोली के बराबर बोली लगाने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद सफल बोली लगाने वाले के नाम का खुलासा किया जाएगा। यह गैर निष्पादित ऋण येस बैंक के 48,000 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो का हिस्सा था, जिसे उसने जेसी फ्लॉवर्स एआरसी को 2022 में बेच दिया था। इस पोर्टफोलियो को जेसी फ्लॉवर्स एआरसी द्वारा 15:85 के नकद और प्रतिभूति रसीद संरचना के तहत 11,200 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसमें जेसी फ्लावर्स ने केवल 15 प्रतिशत का भुगतान नकद में किया।
अधिग्रहण के बाद एआरसी इस पोर्टफोलियो के प्रबंधक के रूप में काम कर रही है, जिससे अधिकतम रिकवरी हो सके। इस पोर्टफोलियो में फंसे हुए और खराब प्रदर्शन कर रहे बड़े कॉरपोरेट ऋण शामिल हैं। इसमें रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परिसंपत्तियों का बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में जेसी फ्लावर्स ने 1,351 करोड़ रुपये बकाये के 5 फंसे ऋण खातों के लिए स्विस चैलेंज विधि से प्रति-बोली आमंत्रित की है।