facebookmetapixel
Tata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्सTata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीतिUP: मायावती कल लखनऊ में करेंगी रैली, जुटेंगे लाखों बसपा कार्यकर्तादिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयान

अब 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ₹5 लाख का हेल्थ कवर; घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन

Ayushman Card: योजना के तहत हर व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज का लाभ मिलेगा, जो न केवल आर्थिक सुरक्षा देगा बल्कि सेहत से जुड़ी चिंताओं को भी दूर करेगा।

Last Updated- November 17, 2024 | 12:16 PM IST
Ayushman health card
Representative Image

Ayushman Card For 70 yrs old: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) ने स्वास्थ्य सेवाओं को सबके लिए सुलभ बनाने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है। अब इस योजना में 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे, चाहे उनकी आय कुछ भी हो।

इस फैसले से सरकार ने यह संदेश दिया है कि हर वरिष्ठ नागरिक का स्वास्थ्य उसकी प्राथमिकता है। योजना के तहत हर व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज का लाभ मिलेगा, जो न केवल आर्थिक सुरक्षा देगा बल्कि सेहत से जुड़ी चिंताओं को भी दूर करेगा।

इस योजना के विस्तार से करीब 4.5 करोड़ परिवारों और 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। इन सभी को प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इस निर्णय के बाद, 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना योजना के लाभ उठा सकेंगे।

70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई नए बदलाव किए गए हैं, जो उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाएंगे। आइए जानते हैं इन अहम बदलावों के बारे में:

विशेष कार्ड: 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत एक नया और अलग कार्ड दिया जाएगा।

टॉप-अप कवरेज: जिन परिवारों को पहले से AB PM-JAY योजना का लाभ मिल रहा है, उनमें 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप कवरेज मिलेगा। यह कवरेज केवल उनके लिए होगा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।

पारिवारिक कवरेज: जो वरिष्ठ नागरिक पहले से किसी AB PM-JAY परिवार का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें परिवार के आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवरेज दिया जाएगा।

योजनाओं का विकल्प: जो वरिष्ठ नागरिक पहले से अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं जैसे केंद्रीय स्वास्थ्य योजना (CGHS), एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS), या आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) का लाभ ले रहे हैं, वे चाहें तो अपनी मौजूदा योजना जारी रख सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं।

निजी बीमा के साथ पात्रता: जो वरिष्ठ नागरिक निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI) के तहत कवर हैं, वे भी AB PM-JAY का लाभ उठा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड: 70 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज और स्टेप्स फॉलो करना होगा।

जरूरी दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप आधिकारिक वेबसाइट या आयुष्मान ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट से आवेदन का तरीका:

  1. वेबसाइट खोलें: NHA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. लॉगिन करें: अपना मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरें और OTP से वेरिफाई करें।
  3. सीनियर सिटीजन विकल्प चुनें: उम्रदराज लोगों के लिए दिए गए बैनर पर क्लिक करें।
  4. जानकारी भरें: राज्य, जिला और आधार नंबर जैसे डिटेल भरें।
  5. KYC वेरिफिकेशन करें: आधार OTP से KYC पूरी करें और अपनी फोटो अपलोड करें।
  6. कार्ड डाउनलोड करें: आवेदन मंजूर होने के बाद 15 मिनट में अपना कार्ड डाउनलोड करें।

आयुष्मान ऐप से आवेदन का तरीका:

  1. ऐप डाउनलोड करें: अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप इंस्टॉल करें।
  2. लॉगिन करें: मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
  3. जानकारी भरें: आधार डिटेल और जरूरी जानकारी भरें।
  4. फोटो अपलोड करें: हाल की अपनी एक फोटो अपलोड करें।
  5. आवेदन सबमिट करें: अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी भरें और eKYC प्रक्रिया पूरी करें।

कार्ड डाउनलोड करें: रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

First Published - November 17, 2024 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट