facebookmetapixel
दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO का GMP ₹300 के पार, रिटेल और NII हिस्से को जबरदस्त रिस्पॉन्स; अप्लाई करें या नहीं ?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

गैर जीवन बीमा उद्योग ने 2036-37 तक 14-15% की सालाना वृद्धि का अनुमान लगाया

सामान्य बीमा कंपनियों ने जीएसटी नोटिस जारी होने पर चिंता जताई

Last Updated- October 19, 2023 | 10:16 PM IST
In a first, micro insurance premium in life segment tops Rs 10k cr in FY24 माइक्रो बीमा सेगमेंट ने FY24 में रचा इतिहास, पहली बार न्यू बिजनेस प्रीमियम 10,000 करोड़ के पार निकला

गैर जीवन बीमा उद्योग ने सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आमदनी (जीडीपीआई) में 2036-37 तक सालाना 14-15 प्रतिशत वृद्दि का अनुमान जताया है। इसका कारण बढ़ती जागरूकता, वितरण चैनल का मजबूत होना, बीमा व स्वास्थ्य बीमा का बढ़ता दायरा और उद्योग में धोखाधड़ी का रुकना है। यह जानकारी उद्योग ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मंगलवार को बैठक के दौरान दी थी।

इस बैठक में सामान्य बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारीगण, सामान्य बीमा परिषद के सदस्य और वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी उपस्थित थे। गैर जीवन बीमा उद्योग मार्च, 2023 तक सालाना आधार पर 16.41 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

भारत में सामान्य बीमा की पहुंच कम है और यह वित्त वर्ष 21 में केवल एक प्रतिशत था जबकि एशिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं जैसे ताइवान (3.4 फीसदी) और दक्षिण कोरिया (5.2 प्रतिशत) था।

बीमा उद्योग के मुख्य कार्याधिकारियों ने इस क्षेत्र की वृद्दि नियमित नहीं होने के पीछे मुख्य कारण बीमा के प्रति जागरूकता का अभाव बताया था। इस क्षेत्र में वृद्दि को तेज गति से बढ़ाने के लिए वितरण चैनल को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल तकनीक का खास तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान सामान्य बीमा कंपनियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के निरंतर नोटिस जारी होने पर भी चर्चा हुई थी। उद्योग ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए जीएसटी दरों में बदलाव और विवादों के त्वरित समाधना के लिए सरकार की मदद के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

First Published - October 19, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट