facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

गैर जीवन बीमा उद्योग ने 2036-37 तक 14-15% की सालाना वृद्धि का अनुमान लगाया

सामान्य बीमा कंपनियों ने जीएसटी नोटिस जारी होने पर चिंता जताई

Last Updated- October 19, 2023 | 10:16 PM IST
In a first, micro insurance premium in life segment tops Rs 10k cr in FY24 माइक्रो बीमा सेगमेंट ने FY24 में रचा इतिहास, पहली बार न्यू बिजनेस प्रीमियम 10,000 करोड़ के पार निकला

गैर जीवन बीमा उद्योग ने सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आमदनी (जीडीपीआई) में 2036-37 तक सालाना 14-15 प्रतिशत वृद्दि का अनुमान जताया है। इसका कारण बढ़ती जागरूकता, वितरण चैनल का मजबूत होना, बीमा व स्वास्थ्य बीमा का बढ़ता दायरा और उद्योग में धोखाधड़ी का रुकना है। यह जानकारी उद्योग ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मंगलवार को बैठक के दौरान दी थी।

इस बैठक में सामान्य बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारीगण, सामान्य बीमा परिषद के सदस्य और वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी उपस्थित थे। गैर जीवन बीमा उद्योग मार्च, 2023 तक सालाना आधार पर 16.41 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

भारत में सामान्य बीमा की पहुंच कम है और यह वित्त वर्ष 21 में केवल एक प्रतिशत था जबकि एशिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं जैसे ताइवान (3.4 फीसदी) और दक्षिण कोरिया (5.2 प्रतिशत) था।

बीमा उद्योग के मुख्य कार्याधिकारियों ने इस क्षेत्र की वृद्दि नियमित नहीं होने के पीछे मुख्य कारण बीमा के प्रति जागरूकता का अभाव बताया था। इस क्षेत्र में वृद्दि को तेज गति से बढ़ाने के लिए वितरण चैनल को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल तकनीक का खास तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान सामान्य बीमा कंपनियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के निरंतर नोटिस जारी होने पर भी चर्चा हुई थी। उद्योग ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए जीएसटी दरों में बदलाव और विवादों के त्वरित समाधना के लिए सरकार की मदद के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

First Published - October 19, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट