facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

पैसिव एयूएम बढ़ाने में विफल रहे हैं म्युचुअल फंड

Last Updated- December 12, 2022 | 6:32 AM IST

पैसिव उत्पादों की परिसंपत्तियां पिछले तीन साल के दौरान तीन गुनी हो गई हैं। इन उत्पादों में एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सूचकांक फंड शामिल होते हैं। हालांकि इन परिसंपत्तियों में वृद्घि की रफ्तार धीमी रही, लेकिन म्युचुअल फंड उद्योग ने ऐसी पेशकशों में शानदार तेजी दर्ज की और पिछले साल में 18 नए उत्पाद पेश किए तथा अन्य आठ इस महीने पेश किए जाने हैं। लेकिन कई ऐसी योजनाओं को ज्यादा परिसंपत्तियां आकर्षित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और 116 पैसिव योजनाओं में से सिर्फ 22 ने ही 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की एयूएम दर्ज कीं और करीब 55 की परिसंपत्तियां 100 करोड़ रुपये से कम की रहीं।
इस सूची में नई पेशकशों में ऐक्सिस म्युचुअल फंड से आईटी ईटीएफ और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ से निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड और निफ्टी स्मॉलकैप 50 इंडेक्स फंड शामिल हैं। मंगलवार को, निप्पॉन एमएफ ने निप्पॉन इंडिया ईटीएफ 5-ईयर गिल्ट फंड की पेशकश की घोषणा की है जो आपको हर समय लिक्विड पांच वर्षीय गिल्ट में निवेश बनाए रखने की अनुमति देती है।
कई नई योजनाओं के बावजूद इस क्षेत्र की परिसंपत्तियों में अच्छी वृद्घि चिंताजनक बनी हुई है। 1,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के साथ 22 योजनाओं ने पैसिव योजनाओं की कुल 2.54 लाख करोड़ रुपये की एयूएम में 90 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया है। दो योजनाओं – एसबीआई ईटीएफ निफ्टी 50 और एसबीआई ईटीएफ सेंसेक्स – ने कुल पैसिव परिसंपत्ति आधार में 50 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया है।
रिटेल निवेशक और कंपनियों द्वारा पैसिव योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाना अभी बाकी है और ज्यादातर परिसंपत्ति वृद्घि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एवं भविष्य निधि द्वारा समर्थित रही है।
ईपीएफओ ने अगस्त 2015 में शेयर बाजार में प्रवेश किया था। उसने अपने निवेश योग्य जमाओं का 5 प्रतिशत तक हिस्सा निवेश करने का फैसला किया था, लेकिन 2016 में इसे बढ़ाकर 10 प्रतिशत और फिर 2017 में बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक किया गया था।
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के निदेशक (निवेश प्रबंधन) धवल कपाडिया ने कहा, ‘फंड हाउस अपनी उत्पाद श्रेणी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि आगे चलकर यदि पैसिव क्षेत्र में ब्याज बढ़ता है तो वे इसका लाभ उठा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि वितरकों द्वारा जोर दिए जाने का सिलसिला सीमित हो गया है और इन उत्पादों को लेकर जागरूकता सीमित होने से अमीर निवेशकों और कुछ संस्थागत निवेशकों को दूर बनाए रखेगी।’

First Published - March 28, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट