facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

गोल्ड लोन एयूएम बढ़ने से मुथूट फाइनैंस का शेयर 4 फीसदी उछला

कंपनी ने बताया कि 14 मार्च तक गोल्ड लोन के तहत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई हैं।

Last Updated- March 17, 2025 | 10:11 PM IST
Gold-Silver Price

मुथूट फाइनैंस का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 4 फीसदी उछलकर 2,287.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि 14 मार्च तक गोल्ड लोन के तहत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई हैं। इसकी वजह अन्य स्रोतों से कर्ज की उपलब्धता में नरमी के बीच गोल्ड लोन की मजबूत मांग है।

अपने बयान में अग्रणी गोल्ड लोन एनबीएफसी ने कहा कि यह उपलब्धि गोल्ड लोन की मजबूत मांग के कारण आई है क्योंकि फिनटेक ऋण, असुरक्षित ऋण और माइक्रोफाइनैंस सहित अन्य स्रोतों से कर्ज की उपलब्धता हाल के महीनों में कम हुई है।

मुथूट समूह की प्रमुख कंपनी भारत में गोल्ड लोन पर केंद्रित सबसे बड़ी एनबीएफसी में से एक है। उसने वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जो 1,363 करोड़ रुपये रही जबकि उसकी शुद्ध ब्याज आय 43 फीसदी बढ़कर 2,721.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

मुथूट फाइनैंस ने कहा कि उसने पिछले नौ महीनों में 13.7 लाख नए ग्राहक जोड़कर अपने ग्राहक आधार को मजबूत किया है जिसे ग्राहक जोड़ने की रणनीति में वृद्धि से समर्थन मिला है। बीएस

First Published - March 17, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट